काले टमाटर की खेती करके लाखों रुपये कमा सकते हैं किसान, जान लें सही तरीका

Medium Brush Stroke

ज्यादातर किसान लाल टमाटर की खेती करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि काले टमाटर में लाल टमाटर से भी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Medium Brush Stroke

वहीं, बाजार में भी काला टमाटर 100 से 150 रुपये किलो तक बिकता है। ऐसे में इसकी खेती करना फायदे का सौदा है।

Medium Brush Stroke

काले टमाटर की खेती की शुरुआत करने का सही समय दिसंबर और जनवरी महीना होता है।

Medium Brush Stroke

काले टमाटर की खेती के लिए मिट्टी की बढ़िया से जुताई कर लें, मिट्टी नर्म होने पर इसमें काले टमाटर के बीज बो दें।

Medium Brush Stroke

लगभग 7 से 8 दिन बाद काले टमाटर के छोटे-छोटे पौधों को 2-2 फिट की दूरी पर रोप दें। ये पौधे लाल टमाटर की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा समय लेते हैं।

Medium Brush Stroke

काले टमाटर मार्च, अप्रैल से पौधों में उगना शुरु हो जाते हैं, इसकी खेती के लिए गर्म जलवायु होना आवश्यक है। वहीं काले टमाटर की अच्छी पैदावर के लिए पीएच मान 6 से 7 होना उपयुक्त माना जाता है।

Medium Brush Stroke

कृषि एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप एक हेक्टेयर में काले टमाटर की खेती करते हैं तो 3 माह में ही लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं।