भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें

Medium Brush Stroke

भैंस जब हीट पर आ जाती है तो कई सारे लक्षण दिखाने लगती है

Medium Brush Stroke

सबसे पहला लक्षण तो यही है कि भैंस लगातार रंभाना शुरु कर देती है।

Medium Brush Stroke

यदि भैंस बार-बार पेशाब कर रही है तो, समझें कि ये हीट पर है।

Medium Brush Stroke

वहीं भैंस का दूध यदि थोड़ा सा कम हो जाए तो भी ये हीट का लक्षण है।

Medium Brush Stroke

भैंस की कमर के पिछले हिस्से पर हाथ फेरते ही ये शांत खड़ी हो तो हीट पर है।

Medium Brush Stroke

इसके अतिरिक्त कमर के पिछले हिस्से पर हाथ लगाते ही भैंस पूछ एक तरह करने लगेगी।

Medium Brush Stroke

वहीं अगर भैंस के व्यवहार में बदलाव दिख रहा है और वह चारा कम खा रही तो ये भी लक्षण है।

Medium Brush Stroke

भैंस के पिछले हिस्से से पानी जैसा स्त्राव होता है जो पतली रस्सी के समान लटकता है।

Medium Brush Stroke

यदि इनमें से कई सारे लक्षण दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि भैंस हीट पर आ गई है।