भैंस जब हीट पर आ जाती है तो कई सारे लक्षण दिखाने लगती है
सबसे पहला लक्षण तो यही है कि भैंस लगातार रंभाना शुरु कर देती है।
यदि भैंस बार-बार पेशाब कर रही है तो, समझें कि ये हीट पर है।
वहीं भैंस का दूध यदि थोड़ा सा कम हो जाए तो भी ये हीट का लक्षण है।
भैंस की कमर के पिछले हिस्से पर हाथ फेरते ही ये शांत खड़ी हो तो हीट पर है।
इसके अतिरिक्त कमर के पिछले हिस्से पर हाथ लगाते ही भैंस पूछ एक तरह करने लगेगी।
वहीं अगर भैंस के व्यवहार में बदलाव दिख रहा है और वह चारा कम खा रही तो ये भी लक्षण है।
भैंस के पिछले हिस्से से पानी जैसा स्त्राव होता है जो पतली रस्सी के समान लटकता है।
यदि इनमें से कई सारे लक्षण दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि भैंस हीट पर आ गई है।