यदि आप अदरक वाली चाय के शौकीन हैं तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है।
चाय से लेकर खाने तक में हर जगह आपको अदरक का स्वाद चखने को मिल जाता है।
इस समय बाजार में नकली अदरक खूब तेजी के साथ बिक रहा है जो आपके लिए सही नहीं है।
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नकली अदरक से हो सकता है कैंसर
नकली अदरक को एसिड में भिगोया जाता है यदि आप इसको खाते हैं तो ज्यादा नुकसान हो सकता है।
यदि आप अदरक को छिलते हैं तो नकली अदरक का छिलका सख्त और निकालने में मुश्किल लगता है।
यदि आपको साफ और चमकदार अदरक दिख रहा है तो उसको खरीदने से बचें
इसके अतिरिक्त असली अदरक को आप महक से भी पहचान सकते हैं, यह हमेशा तीखी होती है।
यदि अदरक से कोई गंध नहीं निकल रही है तो इसका मतलब वह नकली है।