चुटकी में गायब कर देगा पेट से खाना, पाचन तंत्र के लिए वरदान है ये चूर्ण

Medium Brush Stroke

खाना हजम ना होना गैस बनना और खराब पाचन तंत्र आज की सबसे बड़ी और हर घर की समस्या बन गई है।

Medium Brush Stroke

कई लोग तो जिस दिन पकवान या ज्यादा तला भुना खा लेते हैं फिर शाम तक कुछ नहीं खा पाते क्योंकि सुबह का खाना ही आसानी से हजम नहीं हो पाता है।

Medium Brush Stroke

कई बार स्वाद-स्वाद में ज्यादा खा लेना भी बदहजमी का कारण बन जाता है।

Medium Brush Stroke

बदहजमी के कारण खाना खाने के बाद सांस फूलना या पेट फूलना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Medium Brush Stroke

यदि आप भी इसी तरह बदहजमी या खराब पाचन तंत्र की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं स्पेशल चूर्ण

Medium Brush Stroke

यदि आपको भी खाना हजम करने में परेशानी होती है तो अगली स्लाइड में देखें चूर्ण बनाने की रेसिपी।

Medium Brush Stroke

आपको पंसारी की दुकान से 100 ग्राम साइट्रिक एसिड या नींबू का सात और 100 ग्राम लाहौरी नमक लेके आना है।

Medium Brush Stroke

दोनों को बराबर मात्रा में लेके बारीक पीस लेना है और मिक्स कर देना है। आपके पाचन तंत्र की मजबूती के लिए चमत्कारी चूर्ण बनके तैयार है।

Medium Brush Stroke

खाना खाने के थोड़ी देर बाद एक चौथाई चम्मच चूर्ण की सादे पानी से फंकी ले सकते हैं।

Medium Brush Stroke

यह तुरंत खाना हजम करने में मदद करेगा और सांस फूलना, गैस बनना, खट्टी डकार, पेट फूलना जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाएगा।

Medium Brush Stroke

यह खबर आपको केवल जागरुक करने के मकसद से लिखी गई है। हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है। NewsKunj इसकी पुष्टि नहीं करता है। आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।