जया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स और जीवन में सफलता की बातें अकसर वायरल होती रहती हैं।
जया किशोरी के बताए रास्तों पर चलकर कोई भी इंसान सफलता की ऩई इबारत लिख सकता है।
जया किशोरी अकसर लोगों को यह बताती हैं कि जीवन में सकारात्मकता के साथ छोटा सा परिवर्तन करने भर से आप अपनी नाकामियों को दूर कर सकते हैं।
जया किशोरी कहती हैं कि कुछ आदतें हैं जिन्हें अपनाकर सफलता के द्वार खोले जा सकते हैं।
बकौल जया किशोरी अगर आप वाकई में सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले सुबह जल्दी उठने की आदत डाल लें।
जया किशोरी कहती हैं कि इंसान को हर हाल में सूर्योदय से पहले उठ जाना चाहिए। हर सफल इंसान में ये आदत होती है।
सुबह जल्दी उठने से शरीर और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आप हर काम को बेहत्तर ढ़ंग से कर सकते हैं।
सुबह जल्दी उठकर आप बड़ी संख्या में लोगों से आगे निकल जाते हैं, क्योंकि आपको दिनभर के काम निपटाने के लिए ज्यादा समय भी मिल जाता है।
जया किशोरी कहती हैं कि सुबह देर तक सोना आपको जीवन में काफी पीछे ले जाता है। इसलिए आज ही इस आदत को छोड़ दें।