Infinix Note 40 5G भारत में हुआ लॉन्च, जाने इसके दमदार फीचर्स के बारे में

पिछले माह 21 जून को इनफिनीक्स कंपनी ने अपना स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G भारत में लॉन्च कर दिया है।

Infinix Note 40 5G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। इसमें पंच-होल स्टाइल का नॉच है।

यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस फीचर से चार्जिंग और भी आसान हो जाएगी।

इस फोन में आपकों MediaTek Dimenisty 7020 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी।

Infinix Note 40 5G में 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा और दो 2 एमपी के सेंसर हैं। साथ ही, 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी है।

फीलीपींस में Infinix Note 40 5G की कीमत PHP 13,999 है। भारत में कीमत 20 हजार रुपये के करीब है।

इस स्मार्टफोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और  2160Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स भी हैं।