हरियाणा के इस कॉलेज की मान्यता रद्द, छात्रों को दूसरे कॉलेजों में किया जाएगा शिफ्ट, आदेश जारी

भारी अनियमिताओं के चलते बहादुरगढ़ के दिल्ली टेक्निकल कैंपस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है।

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक ने डीटीसी कॉलेज को नो एडमिशन श्रेणी में डाल दिया है। इतना ही नहीं मौजूदा विद्यार्थियों को भी दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं।

एमडीयू ने डीटीसी कॉलेज के निदेशक को पत्र लिखकर चालू सत्र में किसी भी विद्यार्थी का एडमिशन नहीं करने और किसी भी तरह की नहीं फीस नहीं लेने के आदेश जारी किए हैं।

आदेशों में साफ किया गया है कि डीटीसी वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में किसी भी बच्चे का एडमिशन नहीं करेगा और ना ही किसी विद्यार्थी से किसी भी तरह की फीस लेगा।

आदेशों पर आगामी कार्रवाई के लिए मदवि की शैक्षणिक शाखा के सहायक रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी लगाई गई है।