सीएनजी और इलैक्ट्रिक, आग लगने का खत्तरा किसमें ज्यादा रहता ! आए जानें

सीएनजी कार में सिलेंडर होता है, जिसमें काफी ज्यादा मात्रा में गैस स्टोर होती है। ऐसे में इसका खास ध्यान रखने की जरुरत है।

सीएनजी कार में ईंधन लीकेज होने पर आग लग सकती है। गर्मियों में आग की वारदात  बढ़ जाती है।

यदि कार में सीएनजी किट को सही तरीके से इंस्टाल नहीं किया गया है, तो भी गर्मी के मौसम में आग की घटना हो सकती है।

सीएनजी कार यदि उचित ढंग से रखरखाव नहीं होता है, तो भी गाड़ी में आग लग सकती है। समय पर कार की सर्विस कराएं।

इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर होती है और काम में लिथियम ऑयन बैटरी का उपयोग होता है। गर्मी के दौरान आग लगने की घटना हो सकती है।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में किसी तरह की दिक्कत होने पर आग की घटना हो सकती है। इसलिए बैटरी का खास ख्याल रखें।

ईवी कार में शॉर्ट सर्किट होने पर कार में आग लग सकती है, इसलिए गाड़ी की वायरिंग का ध्यान रखें।

कई बार देखा गया है ईवी कार का चार्जर काफी लंबे समय तक उपयोग होता है, इस कारण से भी कार में आग लग सकती है।

सीएनजी और इलैक्ट्रिक दोनों ही कार का सही तरीके से रखरखाव करें। साथ ही किसी भी छोटी परेशानी को नजरअंदाज न करें।