कितनी मिलती है, अग्निवीर को सैलरी ?

अग्निवीर रिजर्वेशन

गृह-मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों को CAPF भर्तियों में 10 फीसदी पद आरक्षित करने कि घोषणा की है।

अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना के तहत हर साल भारतीय सेना और वायु सेना में अग्निवीरों की भर्तियां की जाती हैं।

क्या है नौकरी की अवधि ?

भारतीय सेना में अग्निवीर के तहत भर्ती होने वाले युवाओं के नौकरी की अवधि चार साल की होती है।

कितनी है सैलरी ?

अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार और तीसरे साल 36,500 रुपये सैलरी मिलती है।

हर माह कितनी सैलरी ?

वहीं चौथे साल में अग्निवीरों को 40 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से सैलरी दी जाती है, इसमें भत्ते भी शामिल हैं।

कितना है निधि पैकेज ?

चार साल पूर होने पर निधि पैकेज के रुप में 11.71 लाख रुपये दिया जाता है। इस पर टैक्स नहीं लगता है।

48 लाख का बीमा

अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलता है। इसकी कटौती सैलरी से नहीं कि जाती है।