एक महिला पुरुष को तभी पसंद करती है जब उसमें कुछ खास चीजें हों। खास बात ये है कि, हर महिला को ये चीजें पुरुषों में चाहिए होती हैं।
तो यदि आप अपने ऑफिस या किसी गर्लफ्रेंड के दिल में जगह बनाना चाहते हैं, तो आपके अंदर ये खूबियां होनी ही चाहिए।
सबसे पहले ही खूबी कि, वह महिलाओं को सम्मान करने वाले हो।
ऐसे पुरुष जो खुले दिमाग के हो और महिला के अधिकार और आजादी के पक्षधर हों।
आत्मसम्मान और आत्मविश्वासी दोनों ही उसके अंदर हो।
महिलाओं को भोग की वस्तु न समझता हो और बहुत ज्यादा महिलाओं की बातों में दखलअंदाजी न करता हो।
जो अपने करियर, नौकरी और व्यापार में अपनी महिला साथी को भी बराबर समझता हो।
जो पर्सनालिटी के साथ करेक्टर में भी फेयर और शानदार हो।
जिसकी ड्रेसिंग और प्रेजेंस ऑफ माइंड बहुत अच्छी हो।
ऐसे पुरुषों को हर महिला पसंद करती है।