नरक की जिंदगी जीते-जीते इस हिंदू राजकुमारी ने मुगल हरम में दे दी जान

Medium Brush Stroke

मुगलकाल

मुगलों ने भारत में करीब 300 साल राज किया था। इस दौरान सल्तनत की कई दर्दनाक कहानियां इतिहास के पन्नों में दफन है।

Medium Brush Stroke

मुगल हरम

मुगल हरम के रहने वाली रानियों, दासियों और कानियों की जिंदगी के बारे में भी काफी सारी बातें मौजूद है।

Medium Brush Stroke

राजपूत राजकुमारी

ऐसे में आज हम आपको राजपूत राजकुमारी के बारे में बताएंगे, जिसकी मुगल हरम में जिंदगी नरक जैसी हो गई थी।

Medium Brush Stroke

मानबाई

ये रानी थी, जहांगीर की पहली पत्नी मानबाई, जिसे शाही बेगम का दर्जा दिया गया था।

Medium Brush Stroke

सेनापति मान सिंह

मान बाई भगवान दास की बेटी और आमेर के राजा और अकबर के सेनापति मान सिंह की बहन थीं।

Medium Brush Stroke

शादी

सलीम और मानबाई की शादी मुगल इतिहास की सबसे आलीशान शादियों में एक गिनीं जाती है।

Medium Brush Stroke

हाथी-घोड़े

मानबाई का दहेज दो करोड़ चांदी के सिक्कों का थी। इसके अतिरिक्त हाथी-घोड़े, सोने की जवाहरात भी दिए गए थे।

Medium Brush Stroke

मानबाई के बच्चे

मानबाई और सलीम के दो बच्चे हुए बेटी सुल्तान उस निसा और बेटा खुसरो मिर्जा। मानबाई से सलीम बेहद प्यार करती थी और वो भी उनकी इज्जत करता था।

Medium Brush Stroke

वफादार

मानबाई ने हमेशा बेटे खुसरो मिर्जा को पिता के प्रति वफादार रहने को कहा, मगर उनका प्रयास नाकाम रहा।

Medium Brush Stroke

तनाव

खुसरो और भाई माधो सिंह की जहांगीर के प्रति बदतमीजी बर्दाश्त न कर सकीं और वे तनाव में चली गई।

Medium Brush Stroke

आत्महत्या

एक दिन जहांगीर जब शिकार पर गया तो 34 साल की उम्र में मानबाई ने भारी मात्रा अफीम चोरी करके खाकर जान दे दी।