आजकल बाहर कहीं भी कुछ पल के लिए OYO Room बुक किए जाते हैं। आए जाने OYO की फुल फॉर्म

OYO रुम सामान्य लोगों के बजट के लिए बेहद खास है। यही कारण है कि अधिकत्तर लोग कहीं भी घुमने जाते हैं तो इसमें रहना ज्यादा पसंद करते हैं।

इसके को-फाउंटर और मालिक का नाम रितेश अग्रवाल है।

रितेश अग्रवाल ने शुरु के दिनों में होटल का नाम OYO नहीं बल्कि ओरावल रखा था।

लेकिन साल 2013 में रितेश ने होटल का नाम बदलकर ओरावल की जगह OYO रख दिया।

OYO की फुल फॉर्म On Your Own है।

इस होटल का मकसद लोगों को कम किमत में ज्यादात्तर सुविधाएं देना है।