बरसात के मौसम में मच्छर-मक्खी, चींटी, कीड़े-मकोड़े, व्यक्ति को ना सिर्फ परेशान करते हैं। बल्कि जगह-जगह बैठकर संक्रमण भी फैलाते हैं।
इस मौसम में एक ओर कीड़ा है, जो ना केवल देखने में बुरा लगता है बल्कि व्यक्ति के कान या त्वचा पर चिपक जाए तो उसके लिए समस्या पैदा कर सकता है। इस कीड़े का नाम है कानखजूरा।
आमतौर पर नमी या पानी वाले स्थान पर कानखजूरा अपना घर बनाता है। यह वजह है कि मानसून में इनकी संख्या ज्यादा दिखने को मिलती है।
यदि आप भी अपने घर में कानखजूरे की एंट्री बैन कर देना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान उपाय।
कानखजूरे से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में सिरका और डेटॉल मिलाकर पानी का एक मिश्रण तैयार कर सकते हैं। इस पानी से रोज पोछा लगाने और घर के अंधेरे कोनो को स्प्रे करने से कानखजूरा ही नहीं कई बरसाती कीड़े भी घर में नहीं घुसते हैं।
माना जाता है कि कानखजूरा नमक से कोसों दूर रहता है। ऐसे में कानखूजरे को घर से दूर ऱखने के लिए नमक, सफेद सिरका और डिटॉल पानी में डालकर स्प्रे तैयार करके घर के अंधेरे कोनो में छिड़के।
आप घऱ के अंदर मौजूद किचन या बाथरुम की नालियों के पास एक टीन के डिब्बे या कटोरी में रिफाइंड तेल भरकर रख दें। कानखजूरा रिफाइंड ऑयल की महक से आकर्षित होकर उस बर्तन के पास आएगा और उसी में डूबकर मर जाएगा।
यदि आपको कानखजूरा काट लेता है या फिर स्किन से चिपक जाता है तो नमक या चीनी का उपयोग कर सकते हैं। यदि उस समय कानखजूरे के मुंह के पास नमक या चीनी डाल दें। कानखजूरा त्वचा से हट जाएगा।
यदि कान में कानखजूरा घुस गया है तो पानी में सेंधा नमक घोलकर उस पानी की दो-तीन बूंद कान में डालिए कुछ ही सेकेंड में कानखजूरा कान से बाहर आ जाएगा।