व्हाट्सऐप मेटा एआई में आया बड़ा अपडेट, अब हिंदी में कर सकेंगे सवाल-जवाब

Brooklyn

व्हाट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। भारत समेत दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं। इस ऐप में मेटा एआई पहले से मौजूद है, जो अब हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करेगा।

Brooklyn

अब व्हाट्सऐप मेटा एआई में इस नए सपोर्ट की सहायता से यूजर्स हिंदी सवाल और जवाब कर सकेंगे।

Brooklyn

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेटा एआई में अब 6 नई भाषाओं को शामिल किया है। जिसे कई ऐप्स पर एक्सेस किया जा सकता है।

Brooklyn

इसमें व्हाट्सऐप का भी नाम शामिल है। व्हाट्सऐप पर भी अब मेटा एआई के साथ हिंदी में सवाल-जवाब कर सकेंगे।

Brooklyn

मेटा सीईओ मार्क जकर्रबर्क ने हाल ही में ऐलान किया था कि, मेटा एआई जल्द ही और देशों में उपलब्ध होगा। इसमें 22 देशों के नाम शामिल हैं, जिसमें मैक्सिको, पेरु, कोलंबिया, अर्जेटीना जैसा नाम शामिल हैं।

Brooklyn

व्हाट्सऐप के अंदर मेटा एआई का फीचर दिया है। इसकी सहायता से यूजर्स जल्द ही अपने चेहरे को इस्तेमाल करते हुए एआई इमेज क्रेट या तैयार कर सकेंगे।

Brooklyn

मेटा एआई जल्द ही एक अन्य फीचर भी ला रहा है, जिसकी सहायता से यूजर्स को फोटो एडिटिंग की खूबियां देखने को मिलेंगे। इस साल के अंत तक इस प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स शामिल होने जा रहें हैं।