आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई का नाम देश की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अधिकारियों में लिया जाता है।
ias
उन्होंने साल 2019 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया 30 वीं रैंक हासिल की और अपनी सफलता का परचम लहराया।
IAS
इस रैंक के साथ परी बिश्नोई आईएएस अधिकारी बनीं। परी के लिए आईएएस बनने का यह सफर आसान बिल्कुल नहीं रहा।
IAS
परी को पहले दो प्रयासों में असफलता हाथ लगी थी। वे अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक करने में सफल रहीं।
IAS
परी बिश्नोई मूल रुप से राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था।
IAS
परी के पिता मनीराम बिश्नोई एडवोकेट और मां सुशीला बिश्नोई अजमेर में जीआरपी थानाधिकारी हैं।
IAS
परी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर में स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है। वे बचपन से ही पढ़ने में ज्यादा तेज थीं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए थे।
ias
12 वीं के बाद परी बिश्नोई ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी करनी शुरु कर दी।
ias
ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद परी वापस राजस्थान चली गईं और उन्होंने अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
IAS
परी बिश्नोई ने मास्टर्स की डिग्री कंप्लीट करने के बाद नेट जेआरएफ का एग्जाम भी क्लियर कर लिया था। हालांकि, बाद में वे एकडेमिक्स में ना जाकर सिविल सर्विस की ओर बढ़ीं और आईएएस अधिकारी बन सफलता हासिल की।
IAS