हरियाली तीज पर पहनें कंगन के ये डिजाइंस, हरी चूड़ियों के साथ दिखेंगे खूबसूरत

हरियाली तीज आने ही वाली है। इस खास मौके पर महिलाएं, साज-श्रंगार करना काफी पसंद करती हैं। खासकर, हरी-हरी चूड़ियां इस खास मौके पर महिलाओं के हाथों की शोभा बढ़ाती है।  

हरी चूड़ियों के साथ कंगन काफी खूबसूरत लगते हैं। चूड़ियों के साथ कंगन बेहद खूबसूरत लगते हैं। मार्केट में आपको चूड़ियों और कंगन दोनों के ही कई डिजाइंस और पैटर्न मिल जाएंगे।  

कंगन में स्टोन वर्क, पर्ल वर्क और भी कई तरह के डिजाइंस वाले कंगन आजकल काफी चलन में हैं। यहां हम आपको कंगन के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं। इन्हें आप हरियाली तीज के मौके पर हरी या लाल चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं। 

चौड़े डिजाइन के अलावा आपको कंगन में पतले पैटर्न में भी कंगन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के आर्टिफिशियल डायमंड स्टोन के कंगन लगभग 400 रुपये में मार्केट में मिल जाएंगे। 

इन्हें आप चूड़ियों के साथ में सेट बनाकर हाथों में पहन सकती हैं। यह आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देंगे। ये किसी भी रंग की चूड़ियों के सेट के साथ एकदम परफेक्ट लगेंगे और आपके हाथों की शोभा बढ़ाएंगे। 

आजकल फ्लोरल कंगन काफी ज्यादा पसंद की जाते हैं। इसमें फ्लोरल यानी फूल-पत्ती के डिजाइन में कई सारे कलर कॉम्बिनेशन और हाथों की शेप के अनुसार, चौड़ाई वाले डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा गोल्डन कलर को पसंद किया जाता है।  

इस तरह के फ्लोरल डिजाइन वाले कंगन खासकर न्यूली मैरिड महिलाओं पर बहुत जचते हैं। इनमें आपको अलग-अलग रंग और फ्लोरल पैटर्न में मार्केट में कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इस तरह के कंगन मार्केट में 300-400 रुपये में मिल जाएंगे। 

अगर आप महंगे कंगन नहीं पहनना चाहती हैं या फिर भारी कंगन को कैरी करने में दिक्कत है, तो इस तरह के सिंगल या डबल कंगन हाथों में पहन सकती हैं। साड़ी से लेकर सूट तक के साथ में मिनिमल डिजाइन के ये कंगन आपके हाथों की शोभा बढ़ाने में मदद करेंगे। 

देखने में यह काफी मॉडर्न लुक भी देते हैं। इस तरह के कंगन आपको सिल्वर, शैम्पेन गोल्ड जैसे कई ऑप्शन में मिल जाएंगे। इस तरह के कंगन बिना चूड़ी के भी आपको परफेक्ट लुक देंगे।