कितनी पढ़ी लिखी है मनु भाकर ?

Brooklyn

भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने आजादी के बाद एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

Brooklyn

इतिहास रचने वाली मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया।

Brooklyn

उन्होंने इनसे पहले व्यक्तिगत स्पर्धा कांस्य पदक हासिल किया था।

Brooklyn

हरियाणा में झज्जर से ताल्लुक रखने वाली मनु बचपन से अलग-अलग खेल खेलती आई है, जैसे टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग आदि शामिल है।

Brooklyn

उन्होंने ' थांग ता ' नामक एक भारतीय मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग की और इसमें नेशनल लेवल पर भी पदक जीते हैं।

Brooklyn

मनु के पिता मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं और खेलों में आगे पढ़ने के लिए उन्हें अपने परिवार से पूरा समर्थन मिला है।

Brooklyn

मनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया है और वर्तमान में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर डिग्री कर रही है।

Brooklyn

मनु ने 14 साल की उम्र में शूटिंग में हाथ आजमाना शुरु किया था। आगे उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ इस खेल में मेहनत शुरू कर दी।

Brooklyn

ओलंपिक से पहले मनु कई इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीत चुकी है। उन्होंने 2017 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।

Brooklyn

साल 2018 में आयोजित हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप में मनु ने सिंगल और मिक्सड दोनों केटेगरीज में गोल्ड मेडल जीता था।

Brooklyn

बता दें कि, 2020 में मनु भाकर को देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल समान- अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।