New Electronic Scooter 2024 : ये हैं देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेस्ट माइलेज, शानदार लुक, बाजार में मचा रहे है धूम

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों  को देखते हुए आम व्यक्ति दिन-प्रतिदिन तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटरों (New Electronic Scooter 2024) की तरफ आकर्षित हो रहे है। इस कारण देशभर में इलैक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ती जा रही है। क्योंकि सामान्य व्यक्ति को स्कूटर अब किफायती कीमत में हाई रेंज मिल रही है।

दरअसल बता दें कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर के समान रुप से हो गई है। ऐसे में रोजाना सामान्य व्यक्ति के लिए स्कूटर पर होने वाले पेट्रोल के खर्च को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेहत्तर विकल्प हैं।

These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.
These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.

TVS iQube स्कूटर के बारे में जानें

  • पाठकों को बता दें कि, TVS मोटर का iQube एक उचित एवं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
  • यह स्कूटर भिड़ने या गिरने से पहले ही आपको सूचित रुप से अलर्ट कर देगा।
  • इस स्कूटर में आपको 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है जिसमें  कई शानदार फीचर्स आपको मिलेंगे।
  • कम रेंज वाले इस स्कूटर में गुणवत्ता ग्राहकों का दिल जीत लेती है।

 

  • बता दें कि इस स्कूटर की कीमत करीब 97,299 रुपये है।
  • इस स्कूटर में 2.2 kWh बैटरी पैक अप बेहत्तर मिलता है। मात्र 2 घंटे में यह स्कूटर 80% तक चार्ज हो जाता है और यह 950W चार्जर को सपोर्ट करता है।
  • बेहत्तर माइलज के साथ इस स्कूटर की टॉप स्पीड 75 kmph है। दरअसल, फुल चार्ज पर यह स्कूटर 75km की रेंज ऑफर करता है।
  • बता दें कि, इस स्कूटर की सीट के नीचे 30 लीटर का स्पेस मिलेगा। इस स्कूटर के डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.
These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.

Ola S1 X स्कूटर के बारें में जानें

पाठकों को बता दें कि, यह एक अच्छा एवं बेहत्तर स्कूटर है। आए जानें विस्तार से  निम्नलिखित रुप से

  •  इस स्कूटर  में आपको  3.5-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। जो आपको स्कूटर चलाते समय बैटरी और स्पीड के बारे में सूचित करेगी।
  • ओला का ये शानदार स्कूटर आपको एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 190 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा।
  • यह स्कूटर आपको 85kmph की टॉप स्पीड देगा और यह  नया स्कूटर 7.4 घंटे में फुल चार्ज होता है।
  • इसमें आपको  फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया गया है। इस स्कूटर में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं।
  • इस स्कूटर में आपको अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और एलईडी लाइट आती है।
  • बता दें कि आपको इस स्कूटर को आप डेली यूज़ के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकता है।
  • आपके लिए यह स्कूटर सेफ्टी के लिए यह एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है।
  • आपके लिए यह स्कूटर 2kWh वेरिएंट की कीमत के साथ करीब 69,999 रुपये से शुरू होती है।

 

These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.
These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.

Ather Rizta स्कूटर के बारे में जानें

पाठकों को बता दें कि, एथर रिजता कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च हुई है। आए जानें विस्तार से

  • आपको यह 3.7 kWh के दो बैटरी पैकअप वाला स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
  • आपको डिजाइनी लुक में यह स्कूटर ज्यादात्तर आकर्षित नहीं करता है। क्योंकि इसको फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।
  • आपको बता दें कि, इस स्कूटर में  7.0 इंच का नॉन-टच डिजिटल डिस्प्ले दिया है। जो स्कूटर में बेहद अच्छी लगती है।

 

  • इस स्कूटर में आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है।
  • आपको बता दें कि, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • वहीं आपके लिए बाजार में इस स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये से आरंभ होती है।
These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.
These are the cheapest electric scooters of the country, they are making waves in the market with best mileage and great looks.

 

Zelio X Men स्कूटर के बारे में जानें

Zelio Ebikes का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अपने सेगमेंट में बेस्ट बनाने का दम रखते हैं।

  • आपको बता दें कि इस स्कूटर का वजन सिर्फ 80 किलोग्राम है, मगर ये स्कूटर 180 किलो तक का वजन उठा सकता है।
  •  यह स्कूटर आपको कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जो आप अपनी इच्छा के मुताबिक चुन सकते हो।
  • आपको फीचर्स की बात करें तो, इस स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, डिजिटल डिस्प्ले और अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

 

  • आपको इसके फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा भी मिलती है।
  • आपको इस स्कूटर के बेस मॉडल में 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी दिया गया है जो फुल चार्ज में 55 से 60 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

 

  • आपको बता दें कि, फुल चार्ज होने में ये स्कूटर 7 से 8 घंटे का समय लगाता है।
  • आपके लिए भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत 64,000 रुपये से आरंभ होती है।
Share This Article