iphone 16 price in pakistan: iPhone 16 की पाकिस्तान में कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, भारत के मुकाबले इतनी है कीमत

Anita Khatkar
By Anita Khatkar
iphone 16 price in pakistan: iPhone 16 की पाकिस्तान में कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, भारत के मुकाबले इतनी है कीमत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iphone 16 price in pakistan: अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें चार मॉडल्स – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। इस नई सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी और इनकी कीमत को लेकर हर देश में चर्चा हो रही है।

iphone 16 price in pakistan : भारत में जहां iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है, वहीं प्रो मैक्स मॉडल के लिए ग्राहकों को 1,84,900 रुपये तक चुकाने होंगे। लेकिन, पाकिस्तान में इसकी कीमत जानकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेंगे।

 

iphone 16 price in pakistan: पाकिस्तान में iPhone 16 की दोगुनी कीमत पर बिक्री

भारत के मुकाबले पाकिस्तान में iPhone 16 खरीदना किसी लक्जरी से कम नहीं है। यहां iPhone 16 की कीमत 3,24,999 रुपये से लेकर 4,24,999 रुपये तक जाती है, जो कि भारत की कीमत से दोगुनी है। वहीं, iPhone 16 Pro के लिए पाकिस्तानी ग्राहकों को 3,94,999 रुपये से लेकर 5,24,999 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।

iphone 16 series price in India: भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमतें

भारत में iPhone 16 की कीमतें इस प्रकार हैं:

iPhone 16 price:

128GB: 79,900 रूपये

256GB: 89,900 रूपये

512GB: 1,09,900 रूपये

iPhone 16 Plus price:

128GB: 89,900 रूपये

256GB: 99,900 रूपये
512GB: 1,19,900 रूपये

iPhone 16 Pro price:

128GB: 1,19,900 रूपये

256GB: 1,29,900 रूपये

512GB: 1,49,900 रूपये

1TB: 1,69,900 रूपये

iPhone 16 Pro Max price:

256GB: 1,44,900 रूपये

512GB: 1,64,900 रूपये

1TB: 1,84,900 रूपये

 

क्यों पाकिस्तान में iPhone 16 महंगा है?

पाकिस्तान में iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण वहां का टैक्स स्ट्रक्चर और इम्पोर्ट ड्यूटी है, जिससे आईफोन के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, भारत में एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स होने से यहां कीमतें तुलनात्मक रूप से कम हैं।

iPhone 16 की कीमतों ने पाकिस्तान में सुर्खियां बटोरी हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वहां के ग्राहक इसे कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।

Share This Article