Royal Enfield Guerrilla 450 Launch : रॉयल एनफिल्ड ने लॉन्‍च की Guerrilla 450, जानें प्राईस और फिजर्स

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Royal Enfield launches Guerrilla 450, know price and features
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Guerrilla 450 Launch : किसी देश में बाईक से ज्यादा बुलेट को युवा पसंद करते हैं। क्योंकि उनकी युवा अवस्था के कारण बुलेट भी अपना सही प्रदर्शन करती है। पाठकों को बता दें कि, रॉयल एनफील्‍ड की तरफ से भारतीय बाजार में 450 सीसी सेगमेंट में नई बाइक गुरिल्‍ला 450 को लॉन्‍च कर दिया गई है। कंपनी की तरफ से इस बाइक में दमदार इंजन मिलता है और इसे किफाय़ती कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

लॉन्‍च Royal Enfield Guerrilla 450

  • पाठकों को बता दें कि, रॉयल एनफील्‍ड ने भारत में अपनी सबसे नई बाइक गुरिल्‍ला 450 को लॉन्‍च कर दिया है।
  • इस बाइक को 450 सीसी सेगमेंट में लाया गया है। यह एक प्रीमियम रोडस्‍टर बाइक है जिसमें दमदार इंजन के साथ बेहतरीन तकनीक को दिया गया है।
  • इस बाइक को रोजाना की जरूरत के साथ ही लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।
  • इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फोर वॉल्‍व इंजन दिया गया है।
  • जिससे बाइक को 40.02 पीएस की पावर और 40 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
  • बाइक में इलेक्ट्रिक स्‍टार्ट को दिया गया है और यह 6स्‍पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • रॉयल एनफील्‍ड की ओर से गुरिल्‍ला 450 को 1440 एमएम का व्‍हीलबेस दिया गया है।
  • इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम है। बाइक की लंबाई 2090 एमएम है और इसकी चौड़ाई 833 एमएम है।
  • बाइक की हाइट को 1125 एमएम रखा गया है और इसकी सीट हाइट 780 एमएम है। इसमें 11 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

बाइक के फीचर्स

पाठकों को बता दें कि, कंपनी की तरफ से इस बाइक में 17 इंच के टायर दिए गए हैं। दरअसल, बाइक (Royal Enfield Guerrilla 450 Launch ) में दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक के साथ ड्यूल एबीएस सिस्‍टम भी दिया गया है। बाइक में राइडिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, चार इंच राउंड टीएफटी डिस्‍प्‍ले, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ब्रावा ब्‍लू, येलो रिबन, गोल्‍ड डिप, प्‍लाया ब्‍लैक, स्‍मोक जैसे रंगों का विकल्‍प भी दिया गया है।

कीमत

भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की बाइक (Royal Enfield Guerrilla 450 Launch ) को एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है।

Share This Article