Asma Storm : भारत में इस भयंकर चक्रवाती तूफान की एंट्री, भारी बारिश का अलर्ट, हरियाणा के 8 जिलों में होगी तगड़ी बारिश, जानें इस हफ्ते कैसी रहेगी मानसून की रफ्तार

Sonia kundu
By Sonia kundu
Entry of this terrible cyclonic storm in India, alert for heavy rain, heavy rain expected in 8 districts of Haryana, know how will be the speed of monsoon this week
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Asma Storm: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में एक ही तूफान दस्तक देने वाला है। इस तूफान का नाम असना है। जो 1976 के बाद कहर मचाने को आ रहा है।हरियाणा में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 3 दिनों में हुई बारिश ने प्रदेश के कई जिलों को कवर किया है। हालांकि 31 अगस्त से 1 सितंबर तक बारिश कुछ कम होने के आसार हैं, लेकिन 2 सितंबर से फिर बढ़ने लगेगी।

 

Asma Storm : गुजरात के कच्छ में बन रहा गहरा दबाव

बहुत मजबूत कम दबाव वाला क्षेत्र पिछले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और अब ये कराची से लगभग 200 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में अक्षांश 23.5 एन और देशांतर 68.4 ई पर स्थित है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सिस्टम सिंध तट के साथ पूर्वोत्तर अरब सागर में पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर आगे बढ़ना जारी रखेगा।

Entry of this terrible cyclonic storm in India, alert for heavy rain, heavy rain expected in 8 districts of Haryana, know how will be the speed of monsoon this week
Entry of this terrible cyclonic storm in India, alert for heavy rain

हरियाणा प्रदेश में 1 अगस्त से अब तक 177.9 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 140.8 एमएम होती है, यानी सामान्य से 26% ज्यादा बारिश हुई है।

मौसम विभाग (Mausam update) ने 2 सितंबर को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बरसात होने का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं।

 

हरियाणा (Haryana weather update)  में 8 जिले ऐसे रहे, जहां 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई। बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। कई इलाकों में घंटों बिजली गुल हो गई। सबसे ज्यादा बारिश भिवानी में में हुई, यहां 14.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में 9.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

(IMD Weather) कुरुक्षेत्र में 8.0, चरखी दादरी में 6.5 एमएम, बारिश हुई। इन जिलों के अलावा में 6.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पानीपत, रोहतक, कैथल में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला, यहां भी कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई।

 

Share This Article