Haryana Train : हरियाणा को मिलेगी भुज सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, इन शहरों में गुजरेगी ! देखिए पूरा शेड्यूल

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Haryana will get the gift of Bhuj Superfast train, it will pass through these cities! See the full schedule
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Train : भारतीय रेलवे विभाग ने खुशखबरी देते हुए हरियाणा के नागरिकों को एक और लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात दी है। बता दें कि, इस ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम और रेवाड़ी से जयपुर तक आवागमन सरल हो जाएगा। बीते दिन शनिवार को यह ट्रेन दोपहर साढ़े 3 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। जहां से ये ट्रेन हरियाणा के भिन्न-भिन्न शहरों में गुजरेगी।

 

भुज तक सफर तय करेगी,इस बीच आएंगे ये शहर

हरियाणा के औधोगिक शहर गुरुग्राम पहुंचने पर भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Haryana Train) का रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. डीपी गोयल व BJP व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने स्वागत किया. ट्रेन नंबर 20984, भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिला से चलकर भुज तक सफर तय करेगी। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से भुज जाने के दौरान दोपहर साढ़े 3 बजे और भुज से वापस आने के दौरान सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। बीच रास्ते यह ट्रेन गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, मारवाड़, आबू रोड़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।

Share This Article