हरियाणा के जींद जिले में एक से दूसरे गांवों को जोड़ने वाली 38 सड़कों की 25 करोड़ रुपये की लागत से हालत सुधारेगी। इनमें से कुछ (Marketing board roads) सड़कों को 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट चौड़ा किया जाएगा। मार्केटिंग बोर्ड ने वर्क प्लान 2024-25 के तहत इन सड़कों की सूची मुख्यालय भेजी थी। जहां से स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल्द ही इनका टेंडर लगाया जाएगा।
गांवों में पानी जमा होने की वजह से भी सड़कें जल्दी टूट जाती हैं। जिससे वहां गड्ढे हो जाते हैं। मार्केटिंग बोर्ड ने इन सड़कों पर ऐसी जगहों को चिह्नित किया है, जहां पानी जमा होता है। वहां पर इंटरलोकिंग पेवर ब्लाक बिछाई जाएगी। जिससे सड़क लंबे समय तक ठीक रहे। इन सड़कों की मरम्मत होने से (Marketing board roads) ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव व शहर आने-जाने में आसानी होगी। जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने मांडो खेड़ी से खोखरी तक सड़क की मरम्मत की सिफारिश की थी। वहीं हैबतपुर से निर्जन तक ग्रामीणों की मांग पर सड़क को 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट चौड़ा किया जाएगा।
Marketing board ने मुख्यालय भेजी थी एक गांव से दूसरे गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की सूची
इन सड़कों के लिए मिली है स्वीकृति
–मांडो खेड़ी से खोखरी तक 35.80 लाख
–हैबतपुर से निर्जन तक 57.08 लाख
–जुलानी से अहिरका तक 18.20 लाख
–रामकली से करसोला तक 110.40 लाख
–सुंदरपर से सिवाहा तक 180 लाख
–नंदगढ़ से मेहरड़ा तक 92.30 लाख
–अशरफगढ़ से जींद-गोहाना रोहतक बाईपास रोड 54.30 लाख
–हरनाम सिंगवाला से फुलियां कलां तक 63.35 लाख
–धमतान से जुलहेड़ा तक 88.05 लाख
–अमरगढ़ से नरवाना टोहाना रोड 25.75 लाख
–खरड़वाल से नरवाना टोहाना रोड 33.02 लाख
–खरल हाई स्कूल से कन्या गुरुकुल तक 35.86 लाख
–अमरगढ़ से लोहचब 66.40 लाख
–धनौरी से पंजाब बार्डर तक 79.40 लाख
–फरैण खुर्द से अमरगढ़ तक 50.25 लाख
–हमीरगढ़ से लौन तक 83.18 लाख
–कालवन से खनौरी तक 82.94 लाख
–खरल से लौन तक 74.91 लाख
–नेपेवाला से कोयल तक 55.20 लाख
–पिपलथा से खरल तक 164.77 लाख
–रेवर से दातासिंहवाला तक 71 लाख
–सुंदरपुर से धर्मगढ़ तक 74.16 लाख
–पीडब्ल्यूडी रोड से पदार्थखेड़ा तक 34 लाख
–मोहलखेड़ा के पश्चिमी दिशा से मोहलखेड़ा सुरजाखेड़ा रोड 21 लाख
–जुलहेड़ा से कालवन तक 57.20 लाख
–दबलैन से सच्चाखेड़ा तक 129.17 लाख
–सुरजाखेड़ा से गुरुसर तक 78 लाख
–धरौदी से नरवाना-ईस्माइलपुर राेड (राजा गोहर, धरौदी में रेलवे लाइन के साथ) 182 लाख
–बागडू से राणा खेड़ी तक 72.40 लाख
–होशियारपुर से मलार तक 7.50 लाख
–सफीदाें-सालवन रोड से डिडवाड़ा भुसलाना रोड 78.96 लाख
–भुसलाना गांव में डिडवाड़ा-भुसलाना रोड से खातला रोड 31.60 लाख
–भागखेड़ा से सिवानामाल तक 168.95 लाख
–कालवा से रामकुटी तक 34.06 लाख
–हाडवा से बागडू तक 105.75 लाख
–मोरखी से भागखेड़ा तक 53 लाख
–बहादुरगढ़ से रोझला तक 71.60 लाख
जन संवाद कार्यक्रमों में आई मांग, चार सड़कों पर खर्च होंगे साढ़े पांच करोड़
लाेकसभा चुनाव से पहले सरकार की तरफ से गांवों व शहर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिनमें गली व सड़क निर्माण सहित कई तरह की मांगें व समस्याएं लोगों की तरफ से रखी गई थी। इनमें मार्केटिंग बोर्ड (Marketing board roads) के अधीन आने वाली कुछ सड़कों की मांग भी आई थी। जिनके निर्माण को लेकर भी प्रदेश सरकार से स्वीकृति मिली है।
जिनके निर्माण व मरम्मत पर साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इनमें राजगढ़ से झमोला तक 2.11 किलोमीटर सड़क के लिए 1.07 करोड़ रुपये, भैरोखेड़ा से ढिगाना तक 3.24 किलोमीटर सड़क के लिए 1.71 करोड़ रुपये, खरैंटी से झमौला तक 3.71 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 2.06 करोड़ रुपये बीबीपुर से रामगढ़ मे 1.26 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 75 लाख रुपये राशि खर्च होगी।
टेंडर लगाने की है तैयारी : एक्सईएन
मार्केटिंग बोर्ड एक्सईएन डीपी नैन ने बताया कि वर्क प्लान 2024-25 के तहत भेजी गई 38 सड़कों को मुख्यालय से स्वीकृति मिल गई है। इन सड़कों की मरम्मत की जाएगी, कुछ सड़कों को 12 से 18 फीट चौड़ा किया जाएगा। अब जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे। जहां पर पानी जमा होने से सड़क टूटती है, वहां इंटरलोकिंग पेवर ब्लाक बिछाई जाएंगी।