Jind Suicide News : पापा मैं पुत्र होने का फर्ज नहीं निभा पाया, मुझे माफ कर देना और लगा लिया फांसी का फंदा

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Papa, I could not fulfill the duty of being a son, please forgive me and hanged myself.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jind Suicide news : जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में खानसर चौक स्थित एक धर्मकांटे के कमरे में एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के खेरी कलां निवासी 20 वर्षीय रामकिशन के रूप में हुई है। रामकिशन धर्मकांटे पर ही काम करता था। मृतक ने मरने से पहले एक पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं।

इसमें रामकिशन ने कहा है कि पापा हम मजबूर हो गए थे। मजबूरियों के आगे हमें कोई अच्छे से समझाने और समझने वाला नहीं सिर्फ आपके अलावा। हम अपना पुत्र होने का फर्ज नहीं निभा पाए, हमें माफ करना। हमारे ना होने का कोई अब अफसोस नहीं करना। हमें अपनी जिंदगी से नफरत हो गई। आप सब अच्छे से रहना प्लीज, मिलजुलकर प्लीज हमें माफ करना हमने आपका भरोसा तोड़ा है।

Papa, I could not fulfill the duty of being a son, please forgive me and hanged myself.
Papa, I could not fulfill the duty of being a son, please forgive me and hanged myself.

 

गांव खेरी कलां उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशन नगर के खानसर चौंक स्थित एक धर्मकांटे पर काम करता था। उसने धर्मकांटे के कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाई। सुबह धर्मकांटे पर कोई आया और उसने देखा कि एक युवक फांसी पर लटका हुआ है। उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया। उसके बाद शव को उतरवाकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर वे मौके पर पहुंचे थे और यहां पर एक युवक का शव लटका हुआ पाया गया। शव को नागरिक अस्पताल में रखवाकर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article