Tiranga : चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में तिरंगा फहराकर देशभक्ति का जज्बा किया प्रदर्शित

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Showed the spirit of patriotism by hoisting the tricolor at Sant Kabir Kutir in Chandigarh.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tiranga : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ( CM Haryana 15 August)ने आज अपने चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर पर तिरंगा लहराया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के उन नायकों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया। मुख्यमंत्री ने उन महान आत्माओं की कुर्बानियों को नमन करते हुए देशवासियों से देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने का आह्वान किया।

Showed the spirit of patriotism by hoisting the tricolor at Sant Kabir Kutir in Chandigarh.
Showed the spirit of patriotism by hoisting the tricolor at Sant Kabir Kutir in Chandigarh.

Tiranga 15th August 2024 : देशभक्ति की भावना का प्रसार

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। हमें उनके संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहिए।” उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों से देशभक्ति की भावना को प्रबल करने और एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।

CMO Haryana: कार्यक्रम की प्रमुख बातें :

कार्यक्रम का स्थानचंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर
मुख्यमंत्री द्वारा किया गया कार्यतिरंगा लहराया और नायकों को श्रद्धांजलि दी
मुख्य संदेशदेशभक्ति की भावना को प्रबल करने का आह्वान
Showed the spirit of patriotism by hoisting the tricolor at Sant Kabir Kutir in Chandigarh.
Showed the spirit of patriotism by hoisting the tricolor at Sant Kabir Kutir in Chandigarh.

 

Independece Day 2024 : स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले नायकों की याद में मौन रखा। उन्होंने कहा, “हमारे नायक हमें यह सिखाते हैं कि देश की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए।”

 

मुख्यमंत्री के इस कार्य ने हरियाणा वासियों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा और प्रबल कर दिया है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।

Share This Article