Tiranga In Post office : डाक विभाग में आए 6 हजार तिरंगे, 25 रुपये में मिलेगा तिरंगा, आनलाइन भी करवा सकते हैं बुकिंग

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
6 thousand tricolors arrived in the postal department, tricolor will be available for Rs 25, booking can also be done online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tiranga In Post office : स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत छह हजार तिरंगा झंडे मंगवाए गए हैं। डाक विभाग द्वारा इसका मूल्य 25 रुपए निर्धारित किया गया है। छह हजार झंडों में से तीन हजार झंडे शहर के मुख्य डाकघर में उपलब्ध हैं, जबकि अन्य तीन हजार झंडे डाक विभाग की जिलेभर में स्थित 18 शाखाओं में उपलब्ध है। तिरंगे की लंबाई 72 सेंटीमीटर और चौड़ाई 48 सेंटीमीटर है।

डाकघर में तिरंगा झंडा वितरण के लिए खिड़की बनाई गई है। लोग डाकघर के साथ-साथ आनलाइन बुकिंग से भी तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं। आनलाइन बुकिंग करने पर तिरंगा डाक द्वारा निर्धारित पते पर 24 घंटे के अंदर पहुंचा दिया जाएगा। हर घर तिरंगा के तहत पिछले तीन वर्षों से डाकघर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पिछले साल भी डाक विभाग द्वारा लगभग छह हजार तिरंगा झंडा लोगों को उपलब्ध करवाए गए थे।

6 thousand tricolors arrived in the postal department, tricolor will be available for Rs 25, booking can also be done online
6 thousand tricolors arrived in the postal department, tricolor will be available for Rs 25, booking can also be done online

बतां दें कि हर घर तिरंगा के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घरों की छत पर, दफ्तरों में और विद्यालय में झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है। इसलिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर जिलेभर में तैयारियां जोरों पर हैं। डाक विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों व कॉलेजों में भी तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसके चलते ही भारी संख्या में डाक घर में तिरंगा झंडा पहुंच चुके हैं। इच्छुक व्यक्ति डाकघर में आकर या फिर घर बैठे विभाग की साइट पर ऑनलाइन जाकर भी तिरंगा झंडा के लिए ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

 

पर्याप्त मात्रा में है स्टॉक
स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघर में तिरंगा झंडा मंगवाए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है। लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा घर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। तीन साल से डाक विभाग इस मुहिम में योगदान दे रहा है।
–संजीव कुमार, पोस्टमाटर, डाक विभाग जींद

Share This Article