Haryana Election 2024 : आचार संहिता के बावजूद सरकारी भर्तियों पर नहीं लगेगी रोक, HSSC और HPSC जारी रख सकते हैं भर्ती प्रक्रिया,आयोग से ली गई थी आवश्यक अनुमति

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Despite the code of conduct, there will be no ban on government recruitment, HSSC and HPSC can continue the recruitment process, necessary permission was taken from the commission.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन सरकारी भर्तियों पर इसकी कोई रोक नहीं होगी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान यह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के दौरान भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं।

 

कांग्रेस की शिकायत का दिया गया जवाब :

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस द्वारा सरकारी भर्तियों के संदर्भ में शिकायत की गई थी। इस शिकायत के संबंध में कांग्रेस को आयोग द्वारा जवाब भेजा जा चुका है। अग्रवाल ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों के तबादले किए गए, उनके लिए पहले से ही चुनाव आयोग से अनुमति ली गई थी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक सरकार की तरफ से किसी नई परमिशन के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Despite the code of conduct, there will be no ban on government recruitment, HSSC and HPSC can continue the recruitment process, necessary permission was taken from the commission.
Despite the code of conduct, there will be no ban on government recruitment, HSSC and HPSC can continue the recruitment process, necessary permission was taken from the commission.

 

आचार संहिता का प्रभाव और सरकारी भर्तियां:

यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि आचार संहिता के लागू होने के बावजूद हरियाणा में HSSC और HPSC जैसी संस्थाएं अपनी भर्ती प्रक्रियाएं जारी रख सकती हैं। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया है या करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें राहत मिली है।

Despite the code of conduct, there will be no ban on government recruitment, HSSC and HPSC can continue the recruitment process, necessary permission was taken from the commission.
Despite the code of conduct, there will be no ban on government recruitment, HSSC and HPSC can continue the recruitment process, necessary permission was taken from the commission.

 

हरियाणा चुनाव और सरकारी भर्तियों का संतुलन

हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। HSSC और HPSC जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं राज्य में विभिन्न पदों के लिए भर्ती करती हैं, और आचार संहिता के बावजूद इनकी प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का यह बयान साफ करता है कि चुनावी आचार संहिता के बावजूद सरकारी भर्तियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस घोषणा से उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है जो लंबे समय से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे थे।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। सरकारी भर्तियों को लेकर प्रदेश में कोई अनिश्चितता नहीं है और HSSC एवं HPSC की प्रक्रियाएं अपने तय समय पर जारी रहेंगी।

Share This Article