HPSC vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली 98 पदों पर Assistant Director की बंपर भर्ती

Sonia kundu
By Sonia kundu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HPSC vacancy : 22 मई से आवेदन, ये है अंतिम तिथि और योग्यता, जानें पूरी डिटेल

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न विभागों में सहायक निदेशक( Assistant Director) के 98 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है । HPSC ने 17 मई,2024 को अधिसूचना जारी करते हुए विभागों के रिक्त पदों की जानकारी दी है । इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है । अधिसूचना में पद,आयु और आवेदन संबंधित तिथियों आदि की जानकारी दी गई है ।

 

विभिन प्रकार के पदों की डिटेल:

1. औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग,ITI,(टेक्निकल)/Principal, Commission Assistant Director, कौशल विकास हरियाणा में ग्रुप- A Junior/Assistant Trainee Consultant (Technical) Group A Junior के 7 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
कुल 7 पदों का श्रेणीवार विवरण इस प्रकार है:-
General- 02
SC -01
BC – 01
EWS – 03

 

2. इसके अलावा आयोग कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में Assistant Director(Technical)/ Senior Apprenticeship Supervisor, Principal/Vice Principal (Footwear)/प्रशिक्षण अधिकारी/प्रशिक्षुता और प्लेसमेंट अधिकारी( Apprenticeship and Placement Officer) ग्रुप- B के 91 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

 

कुल 91 पदों का श्रेणीवार विवरण :-

General -50
SC -18
BC A – 09
BC B – 05
EWS -09
ESM ( एक्स सर्विसमेन) में
Gen – 02
SC- 01

 

आयु सीमा:-

इसमें आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है जिसमें आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान रहेगा ।

आवेदन शुल्क :-

General/other state (Male) – 1000/-
General/ other state ( Female)- 250/-
SC/BCA/BCB/EWS/ESM- 250/-
PWD(केवल हरियाणा वासी)- 0/-

चयन प्रक्रिया:-
1. लिखित परीक्षा
2. इंटरव्यू
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल एग्जामिनेशन

 

महत्वपूर्ण तिथियां:-
1.ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: – 22 मई,2024

2.ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि: – 05 जून,2024

HPSC द्वारा 22 मई को सम्पूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे । फुल नोटिफिकेशन में योग्यता,आयु में छूट,लिखित परीक्षा का पैटर्न जैसी जानकारियां स्पष्टता से दी जाएंगी ।

 

महत्वपूर्ण लिंक्स:-

Official Website :- https://hpsc.gov.in/en-us/

Share This Article