Nirf ranking 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024: आईआईटी मद्रास ने फिर से हासिल किया शीर्ष स्थान, देखें देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी,आईआईटी, आईआईएम की लिस्ट

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
NIRF Ranking 2024: IIT Madras regains the top position, see the list of country's leading universities, IITs, IIMs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nirf ranking 2024 : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार, 12 अगस्त 2024 को बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2024 का ऐलान किया। इस वर्ष भी आईआईटी मद्रास ने देश के शीर्ष शिक्षण संस्थान के रूप में अपनी पहचान बरकरार रखी है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों को 13 श्रेणियों में रैंक किया गया है।

 

Nirf ranking 2024 top : इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी मद्रास का दबदबा

Top iit : इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष संस्थानों की सूची इस प्रकार है:

रैंकसंस्थान
1आईआईटी मद्रास
2आईआईटी दिल्ली
3आईआईटी बॉम्बे
4आईआईटी कानपुर
5आईआईटी खड़गपुर
6आईआईटी रुड़की
7आईआईटी गुवाहाटी
8आईआईटी हैदराबाद
9एनआईटी तिरुचिरपल्ली
10आईआईटी-बीएचयू वाराणसी

आईआईटी (IIT)मद्रास ने एक बार फिर से इंजीनियरिंग श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आईआईटी दिल्ली और आईआईटी (iit)बॉम्बे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

NIRF Ranking 2024: IIT Madras regains the top position, see the list of country's leading universities, IITs, IIMs
NIRF Ranking 2024: IIT Madras regains the top position, see the list of country’s leading universities, IITs, IIMs

Nirf ranking 2024 : शोध श्रेणी में आईआईएससी (IISC) बेंगलुरु शीर्ष पर

शोध और विश्वविद्यालय श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

Top universities: अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों की सूची इस प्रकार है:

रैंकविश्वविद्यालय
1आईआईएससी, बेंगलुरु
2जेएनयू, नई दिल्ली
3जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
4मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
5बीएचयू, वाराणसी
6दिल्ली विश्वविद्यालय
7अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
8एएमयू, अलीगढ़
9जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
10वीआईटी, वेल्लोर

 

Nirf ranking 2024 : समग्र श्रेणी में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर

समग्र श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थानों में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि आईआईएससी बेंगलुरु और आईआईटी बॉम्बे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

NIRF Ranking 2024: IIT Madras regains the top position, see the list of country's leading universities, IITs, IIMs
NIRF Ranking 2024: IIT Madras regains the top position, see the list of country’s leading universities, IITs, IIMs

Nirf ranking top college : टॉप कॉलेज और लॉ संस्थान

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में हिंदू कॉलेज, दिल्ली को शीर्ष कॉलेज चुना गया है। वहीं, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने लॉ श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

 

Nirf ranking 2024 : अन्य प्रमुख श्रेणियों के शीर्ष संस्थान

श्रेणीसंस्थान
प्रबंधनआईआईएम (IIM) अहमदाबाद
मेडिकलएम्स, नई दिल्ली (AIIMS Delhi)
कला और विज्ञानसेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
आर्किटेक्चरआईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)

 

इस साल की रैंकिंग में देशभर के शिक्षण संस्थानों की प्रगति और उनकी गुणवत्ता का व्यापक मूल्यांकन किया गया है। ये रैंकिंग शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान, स्नातक परिणाम, और विविधता जैसे मानकों पर आधारित होती है।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी संस्थान और आईआईएससी बेंगलुरु का दबदबा बरकरार है। ये रैंकिंग न केवल छात्रों के लिए मार्गदर्शक हैं, बल्कि संस्थानों के लिए भी अपनी गुणवत्ता सुधारने का एक अवसर प्रदान करती हैं।

Share This Article