SSC MTS EXAM DATE 2024 : एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती 2024: 9583 पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित, जानिए महत्वपूर्ण जानकारी

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
SSC MTS, Havildar Recruitment 2024: Exam date announced for 9583 posts, know important information
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC MTS EXAM DATE 2024 : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBN/CBIC) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार कुल 9583 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें MTS के लिए 6144 और हवलदार के लिए 3439 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 3 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। परीक्षा तिथि 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है।

विवरणतिथि
आवेदन की शुरुआत27/06/2024
आवेदन की अंतिम तिथि03/08/2024 (रात 11:00 बजे तक)
फीस भुगतान की अंतिम तिथि04/08/2024
सुधार तिथि16-17 अगस्त 2024
परीक्षा तिथि30 सितम्बर से 14 नवम्बर 2024 तक

 

SSC MTS HAVALDAR : आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹100/-
एससी/एसटी/ईएसएम₹0/-
दिव्यांग (पीएच)₹0/-
सभी महिला श्रेणियां₹0/-

 

SSC MTS, Havildar Recruitment 2024: Exam date announced for 9583 posts, know important information
SSC MTS, Havildar Recruitment 2024: Exam date announced for 9583 posts, know important information

SSC MTS HAVALDAR योग्यता और आयु सीमा :

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 18-25 या 27 वर्ष (पोस्ट के अनुसार) तय की गई है। आयु की गणना 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी और सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

SSC MTS HAVALDAR SELECTION PROCESS: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में CBT लिखित परीक्षा, PET/PST (हवलदार पद के लिए), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

SSC हवलदार पद के लिए शारीरिक मापदंड :

विवरण पुरुष महिला
ऊंचाई157.5 सेमी152 सेमी
छाती76-81 सेमीNA
वजनNA48 किग्रा
चलना1.6 किमी 15 मिनट में1 किमी 20 मिनट में

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और सभी निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें।

Share This Article