BJP Sanklap Patr : भाजपा का संकल्प पत्र जारी : 20 वायदे, अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह, देखें पूरी जानकारी

Sonia kundu
By Sonia kundu
BJP Sanklap Patr: BJP's resolution letter released: 20 promises,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BJP Sanklap Patr: हरियाणा के रोहतक में भाजपा ने चुनाव से पहले अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र में किए गए 20 वायदों में अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वायदा सरकार ने किया है। कांग्रेस ने भी एक दिन पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी किया था, इसमें पुरानी पेंशन बहाली समेत सात वायदे जनता से किए गए थे। भाजपा में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने जैसी 20 बाते हैं।

रोहतक में संकल्प पत्र (BJP Sanklap Patr) जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि अस्पतालों में डायलिसिस फ्री होगा और चिरायु आयुष्मान योजना में 10 लाख तक इलाज मुफ्त हो सकेगा। नड्‌डा ने कहा कि भाजपा ने 20 संकल्प रखे हैं। हरियाणा के विकास को नॉन स्टॉप रखने के लिए सिग्नल आपको डाउन करना है। वह किसका करना है, ये आपको तय करना है।

नॉनस्टॉप हरियाणा (Non Stop Haryana) का संकल्प पत्र। प्रमुख 20 संकल्प।

1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये प्रतिमाह
2. आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन।
3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।

4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद।
5. 2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खचर्ची’ पक्की सरकारी नौकरी।
6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड।
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास।

8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त।
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी।
10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर।

 

BJP Sanklap Patr: BJP's resolution letter released: 20 promises, guarantee of government job to Agniveer, Rs 2100 per month to women, see complete information
BJP Sanklap Patr: BJP’s resolution letter released: 20 promises,

11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर।
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी।
13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।
14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।

15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड।
16. डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि।
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति।

18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी।
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण (Skill Training) प्रदान करेंगे।
20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क।

 

Share This Article