Candidate Property : जींद के भाजपा उम्मीदवार डा. कृष्ण मिढ़ा की संपत्ति 5 साल में बढ़ी 1.40 करोड़, कांग्रेसी महावीर गुप्ता की 1.33 करोड़ बढ़ी संपत्ति

Anita Khatkar
By Anita Khatkar
Candidate Property : जींद के भाजपा उम्मीदवार डा. कृष्ण मिढ़ा की संपत्ति 5 साल में बढ़ी 1.40 करोड़, कांग्रेसी महावीर गुप्ता की 1.33 करोड़ बढ़ी संपत्ति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Candidate Property : जींद : जींद से भाजपा उम्मीदवार डा. कृष्ण मिढ़ा ने वीरवार को (Candidate Property ) नामांकन के दौरान जमा करवाए शपथ पत्र के अनुसार पिछले पांच सालों में उनकी आय व संपत्ति दो गुणा तक बढ़ी है। डा. कृष्ण मिढ़ा के पास मात्र 98 ग्राम सोना और 150 ग्राम चांदी की ज्वेलरी है। पांच साल में मात्र 50 ग्राम चांदी ही बढ़ी है।

2019 में डा. कृष्ण मिढ़ा के पास एक लाख 99 हजार 497 रुपये कैश था। एक इनोवो टोयोटा (Candidate Property) गाड़ी थी तो 98 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी की ज्वेलरी थी। उस समय डा. कृष्ण मिढ़ा की चल संपत्ति एक करोड़ 4 लाख 74 हजार 414 रुपये थे और अचल संपत्ति मात्र तीन लाख रुपये की थी। वीरवार को नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र में संपत्ति का जो ब्यौरा डा. कृष्ण मिढ़ा ने दिया है, उसमें उनके पास कैश बढ़कर दो लाख 58 हजार रुपये हो गया है।

सोना 98 ग्राम, चांदी 150 ग्राम ही है। एक करोड़ 33 लाख 36 हजार 948 रुपये की चल संपत्ति हो गई है तो(Candidate Property) एक करोड़ 15 लाख रुपये की अचल संपत्ति हो गई है। इन पांच वर्षों में डा. कृष्ण मिढ़ा के पास चंल संपत्ति में तो 29 लाख रुपये की बढ़ौतरी हुई है लेकिन अचल संपत्ति एक करोड़ 12 लाख रुपये बढ़ी है।

पांस साल में 1.33 करोड़ रुपये बढ़ी कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता की संपत्ति
जींद : जींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता की संपत्ति पिछले पांच साल में 1.33 करोड़ रुपये तक बढ़ी है। वर्ष 2019 में जजपा की सीट पर चुनाव लड़ते समय दिए गए शपथ पत्र में महावीर गुप्ता के पास छह करोड़ 57 लाख, 79 हजार 499 रुपये की चल-अचल (Candidate Property)संपत्ति थी तो अब उनकी चल-अचल संपत्ति सात करोड़ 91 लाख, 12 हजार रुपये पहुंच चुकी है।

महावीर गुप्ता के पास एक पिस्टल तथा एक रिवाल्वर भी है तो वहीं पांच लाख रुपये कैश है। इसके अलावा इनोवा गाड़ी तथा स्विफ्ट डिजायर भी महावीर गुप्ता के नाम है। वर्ष 2019 में महावीर गुप्ता के पास शपथ पत्र के अनुसार 250 ग्राम सोना, एक लाख रुपये कैश, एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, चार करोड़ 85 लाख रुपये की अचल संपत्ति, एक करोड़ 72 लाख 79 हजार 499 रुपये की चल संपत्ति थी। 2024 आते महावीर गुप्ता के पास पांच लाख रुपये कैश, एक इनोवा गाड़ी, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तथा 250 ग्राम सोना है। इसके अलावा दो करोड़ 71 लाख 12 हजार रुपये की चल तथा पांच करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

Share This Article