Jind Election news : जींद के पांचों विधानसभा से 32 नामांकन रद, 83 उम्मीदवार बने मैदान में

Anita Khatkar
By Anita Khatkar
Jind Election news : जींद के पांचों विधानसभा से 32 नामांकन रद, 83 उम्मीदवार बने मैदान में
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jind Election news : जींद : उम्मीदवारों के नामांकन के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान जांच के बाद 32 नामांकन रद किए गए। इसके बाद अब 83 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।

हालांकि अभी कुछ उम्मीदवारों के एक से अधिक नामांकन स्वीकार हुए हैं, जिनको 16 सितंबर तक वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद स्थिति साफ होगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में मुकाबले के लिए बचे हैं।

दरअसल वीरवार तक हुई नामांकन प्रक्रिया में जिला की पांच विधानसभा सीट के लिए कुल 123 नामांकन आए थे। इनमें से 107 उम्मीदवार मैदान में थे। अब इनमें से 83 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। हालांकि अभी भी नामांकन 94 नामांकन बचे हुए हैं। इनमें से कई उम्मीदवारों के एक से अधिक नामांकन हैं।

शुक्रवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के नामांकनों की जांच निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान अगल-अलग कमी मिलने के कारण नामांकन पत्र रद किए गए।

 

नामांकन पत्रों की स्थिति विधानसभा क्षेत्र अनुसार
विधानसभा क्षेत्र
जुलाना :
नामांकन आए – बचे – रद – उम्मीदवार मैदान में
20- 12 – 8 – 12

सफीदों

नामांकन आए – बचे – रद – उम्मीदवार मैदान में
28- 23 – 5 – 19

जींद
नामांकन आए – बचे – रद – उम्मीदवार मैदान में
23- 17 – 6 – 17

उचाना कलां
नामांकन आए – बचे – रद – उम्मीदवार मैदान में
34- 29 – 5 – 22

नरवाना
नामांकन आए – बचे – रद – उम्मीदवार मैदान में
18- 13 – 5 – 13

Share This Article