Haryana Ration Depo Holder 2024 : हरियाणा राशन डिपो होल्डर के लिए आवेदन शुरू हुए, जल्द ही आवेदन करें

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Applications started for Haryana Ration Depot Holder, apply soon
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Ration Depo Holder 2024 : हरियाणा राशन डिपो लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। राशन डिपो के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं भुगतान मामले विभाग हरियाणा द्वारा पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के जरिए नए राशन डिपो लाइसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी कैंडिडेट राशन डिपो लेना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

आयोजनतिथि
आवेदन तिथि आरंभ25 जुलाई 2024
आवेदन की अंत्तिम तिथि08 अगस्त 2024

आवेदन शुल्क

  • पीडीएस लाईसेंस शुल्क : Rs. 2000/-
  • सिक्योरिटी अमाउंट शुल्क : Rs. 5000/-

 योग्यता

  • हरियाणा राशनडिपों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार, जिस वार्ड या गांव के लिए आवेदन करना चाहता है वह उसी वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की 21 से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को कंप्यूटर चलाने का बेसिक योग्यता होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें अप्लाई

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऊपर दी गयी सभी नियम एवं योग्यताओ को ध्यान से पढ़े।
  • ऑनलाइन आवेदन करने लिए निचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी सूचनाएं ध्यानपूर्वक एवं सही भरें।
  • फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म का प्रिंट अपने पास अवश्य रख लें।

हरियाणा राशन डिपोट के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

संकल्प और उपक्रमClick Here
हरियाणा राशन वार्ड/गांव वार रिक्ति सूचीClick Here
हरियाणा राशन ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
आधिकारिक अधिसूचनाNotification
अन्य पोस्ट जांचेंFamilyid.in

इस लिंक्स पर करें अप्लाई ?

हरियाणा राशन कार्ड के लिए इस लिंक्स Saralharyana.gov.in पर करें अप्लाई

अंत्तिम तिथि ?

आवेदन भरने की अंत्तिम तिथि 08 अगस्त 2024 है

 

Share This Article