Mera Ration Card e-KYC: अब अंगुलियों की छाप न मिलने पर भी नहीं कटेगा राशन कार्ड, जानें नई व्यवस्था

Anita Khatkar
By Anita Khatkar
Mera Ration Card e-KYC: अब अंगुलियों की छाप न मिलने पर भी नहीं कटेगा राशन कार्ड, जानें नई व्यवस्था
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mera Ration Card e-KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। अगर e-KYC के दौरान आपकी अंगुलियों की छाप ई-पोश मशीन पर नहीं आ रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आपकी राशन कार्ड सेवा बंद नहीं की जाएगी और ना ही आपका नाम राशन कार्ड से काटा जाएगा। इसके लिए सरकार ने एक अलग रजिस्टर में ऐसे लोगों के नाम दर्ज करने की व्यवस्था की है, जिनकी अंगुलियों की छाप ई-पोश मशीन में नहीं आ रही है।

Mera Ration Card e-KYC: फिंगरप्रिंट न मिलने पर भी मिलेगा राशन

बड़ी संख्या में ऐसे वृद्ध और बुजुर्ग लोग हैं, जिनकी अंगुलियों की छाप उम्र के साथ अस्पष्ट हो गई है। इससे वे राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया के दौरान परेशान थे क्योंकि उनकी उंगलियों की छाप ई-पोश मशीन में सही से दर्ज नहीं हो पा रही थी। इस समस्या को देखते हुए आपूर्ति विभाग ने एक वैकल्पिक व्यवस्था लागू की है ताकि Ration Card धारकों को राशन प्राप्ति में कोई बाधा न हो।

Mera Ration Card e-KYC: ई-पोश मशीन पर अंगुलियों की छाप क्यों जरूरी है?

सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों को कोटेदार के पास जाकर ई-पोश मशीन पर अपनी अंगुलियों की छाप देनी जरूरी है। इसका उद्देश्य राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखना है, ताकि सही लोगों तक खाद्यान्न पहुंचे।

Mera Ration Card e-KYC: ई-केवाईसी में फिंगरप्रिंट न मिलने से नहीं कटेगा राशन कार्ड

कई वृद्ध और बुजुर्गों की अंगुलियों की छाप अब इतनी अस्पष्ट हो चुकी है कि ई-पोश मशीन उन्हें पहचान नहीं पाती। इससे ई-केवाईसी पूरी न होने पर राशन कार्ड निरस्त होने का डर बना रहता है। हालांकि, अब आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन लोगों की उंगलियों की छाप मशीन में दर्ज नहीं हो पा रही है, उनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद भी उनका राशन कार्ड सक्रिय रहेगा और राशन मिलता रहेगा।

Ration Card धारकों के लिए यह एक बड़ी राहत है, खासकर उन वृद्धों के लिए जिनकी उंगलियों की छाप समय के साथ अस्पष्ट हो गई है। अब Mera Ration Card e-KYC के दौरान अगर बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है, तो राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा और लाभार्थी को राशन मिलता रहेगा। इसलिए राशन कार्ड धारकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने उनकी सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था लागू कर दी है।

Share This Article