आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में खुद को अपडेट रखने के लिए स्मार्टवॉच (smartwatch) और स्मार्टफोन का सामंजस्य बैठना पड़ रहा है ।
स्मार्टवॉच के विकल्प बहुत बढ़ गए हैं । इसकी बढ़ती रेंज को देखते हुए स्मार्टवॉच खरीदते समय कई प्रकार की कंफ्यूजन भी देखने को मिलती हैं। इसी कंफ्यूजन को दूर करने के जानते हैं स्मार्टवॉच खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ।
अधिकतर लोग स्मार्ट वॉच खरीदने के सामान्य तीन कारण बताते हैं।
- नोटिफिकेशन (notification) :-
इसमें वो यूजर शामिल है जो अपने फोन को जेब या अन्य जगह पड़ा रहना चाहते हैं और अपनी सहूलियत के लिए स्मार्ट वॉच पर ही सारे नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं । ऐसे लोगों की तादाद अब बढ़ रही है जो अपनी स्मार्ट घड़ी पर ही सारे नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं और वो बार-बार फोन को हाथ लगाना नहीं चाहते और अपनी नॉर्मल कॉल से whatsapp तक के सभी नोटिफिकेशन अपनी कलाई पर पाना चाहते हैं । स्मार्टवॉच खरीदने क सबसे ज्यादा कारण बताने वाले लोगों की फर्स्ट डिमांड नोटिफिकेशन का कलाई पर होना है ।
2. फैशन (Fashion) :
आज नौजवान से बुजुर्ग भी फैशन के लिए स्मार्टवॉच का यूज करते हैं । किसी के हाथ में या किसी विज्ञापन में स्मार्ट वॉच देखी और खुद के लिए ऐसी ही स्मार्ट वॉच ले ली । ऐसे लोगों की भी तादाद काफी बड़ी है । फैशन के लिए हमेशा सस्ती और आकर्षक डिजाइन वाली स्मार्टवॉच खरीदना ही समझदारी है ।
3.फिटनेस (Fitness) :
इसके यूजर अभी कम हैं किंतु स्टैंडर्ड के हिसाब से इनकी भी तादाद बढ़ रही है । ऐसे यूज़र फिटनेस ट्रेकिंग को पसंद करते हैं और फिटनेस डाटा की एक्यूरेसी के लिए ज्यादा सेंसर और मजबूती वाली स्मार्टवॉच लेते हैं ।
अपने फोन से स्मार्टवॉच (smartwatch)के फीचर्स की कुंडली मिलान करें जाने कैसे
स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच दो अलग-अलग डिवाइस हैं और दोनों में आपसी मेलजोल यानी कॉम्पेटबिलिटी का होना बहुत जरुरी है।कभी भी स्मार्टवॉच खरीदते समय उसके गुणों को अपने स्मार्टफोन के फीचर के साथ जरूर मिलाएं। इससे आप बेस्ट एक्सपीरियंस ले सकते हैं । स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच के बीच में सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम का तालमेल होना यूज़र को बेस्ट एक्सपीरियंस देता है ।
जैसे अगर आपके पास iphone है तो आप एप्पल की ही स्मार्ट वॉच का प्रयोग करें क्योंकि दोनों में ही सॉफ्टवेयर का इकोसिस्टम समान होगा और जिसे यूजर मैक्सिमम फीचर्स का बेनिफिट उठा सकता है। Android यूजर के लिए भी अपने स्मार्टफोन वाले ब्रांड की स्मार्ट वॉच खरीदने से यूजर को अच्छी कॉम्पेटब्लिटी मिलेगी और मैक्सिमम फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा ।
अगर आपका स्मार्टफोन और आपकी स्मार्ट वॉच अलग-अलग ब्रांड की हैं तो जब भी थर्ड पार्टी ब्रांड से स्मार्ट वॉच लें तो इसमें अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को मिलाना चाहिए और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की स्मार्टवॉच की बजाय थर्ड पार्टी या केवल स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी की वॉच खरीदनी चाहिए ।
मार्किट में मिलने वाली स्मार्ट वॉच की लाइफ लगभग 4 से 5 साल होती है । अगर आप लंबे समय के लिए स्मार्ट वॉच खरीदना चाह रहे हैं तो इनके अपडेट कब तक मिलते रहेंगे ये भी जरूर जानना चाहिए । जो ब्रांड सॉफ्टवेयर अपडेट में देरी करते हैं तो ऐसे ब्रांड की स्मार्टवॉच से बचना चाहिए। स्मार्ट वॉच खरीदते समय कस्टमर के रिव्यू और ब्रांड की प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखना चाहिए।