सुबह खाली पेट अंकुरित चना खाने के 7 लाभ

News kunj

अंकुरित अनाज स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं। चना भी उनमें से एक है, रोजाना अंकुरित चने को डाइट में शामिल करने से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं।

अंकुरित अनाज

News kunj

ऐसे में आज हम आपको रोजाना अंकुरित चने का सेवन करने से स्वास्थ्य को क्या फायदे होते हैं, इसके बारे में बताएंगे।

खाने के फायदे

news kunj

अंकुरित चने में एंटीऑक्सिडेंट और एंथोसायनिन के साथ-साथ फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी पाए जाते है। रोजाना अंकुरित चने का सेवन करने से ब्लड वेसेल्स अच्छी होती हैं, जिससे हृदय संबंधी बीमारियों का खत्तरा कम हो जाता है।

हृदय के लिए फायदेमंद

news kunj

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, अंकुरित चने में घुलनशील फाइबर होते हैं, जो ब्लड शुगर के अवशोषण को धीमा करते हैं।

ब्लड शुगर कम करे

news kunj

अंकुरित चने में विटामिन- बी6 यानी पाइरिडोक्सिन के साथ-साथ कोलीन भी भरपूर मात्रा होता है, जो मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को बेहत्तर करने में सहायक है।

मस्तिष्क की कार्यप्रणाली

news kunj

फाइबर के गुणों से भरपूर अंकुरित चने का रोजाना सेवन करने से पाचन क्रिया स्वस्थ रहती है। कब्ज, एसिडिटी, अपच जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

पाचन दुरुस्त रखे

news kunj

अंकुरित चने में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो मसल्स को गेन करने में सहायक है।

मसल्स गेन करे