हरियाणा के युवक ने ठेठ हरियाणवी भाषा में छपवाया शादी का कार्ड, जिसके भी घर पहुंचा, उसने की तारीफ

एक कार्ड ठेठ हरियाणवी भाषा सभ्यता को सजोये रखने के लिए फतेहाबाद जिले के गांव भरपूर में दलित परिवार के युवक मोहित ने अपनी शादी का कार्ड ठेठ हरियाणवी भाषा में छपवाया।  

ये कार्ड जिसके भी घर पहुंचा तो हर किसी ने उसकी तारीफ की। शादी के इस कार्ड में पूर्ण तौर पर ठेठ हरियाणवी भाषा का इस्तेमाल किया गया। 

इस शादी के कार्ड में फ्रंट पेज पर लिखा गया ' शुभ विवाह का न्योता' 'लाडला मोहित संग लाडली रीना' 'न्योता भेजण आले प्रेम कुमार खन्ना' 

'लाडला मोहित का ब्याह रीना के सागे शुभ विवाह टेक दिया है' अर इस ख़ुशी के मौके पै थारे सारे कुणबे का न्योता सै, अर म्हारा सारा कुनबा थारे आण कि म्हारे निवास स्थान गाम भरपूर(रतिया) मैं कसूती तै कसूती अर ऐड़ी ठा-ठा कै बाट देखागे। 

खाने पै टूट पड़न का टैम 10:15 सवेरे नै लुगाईयाँ के गीत 06:15 बजे साँझ नै जणेत चढ़ण का टैम शुक्रवार 09:15 बजे सवेरे नै 

इस बारे ज़ब मोहित और उनके पिता प्रेम कुमार से बात कि गई तो बताया कि उनका मकसद था कि हरियाणवी भाषा को सजोये रखने के लिए कुछ अलग अंदाज में शादी का कार्ड छपवाया ताकि हरियाणा के लोग अपनी हरियाणवी भाषा और अपनी हरियाणवी सभ्यता को न भूल सके