सावधान! WhatsApp की वजह से हैक हो सकता है फोन, लिंक भेजते ही लीक हो जाएगा डेटा

मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। 

क्या आप भी वॉट्सऐप पर दूसरे यूजर्स को किसी वेबसाइट का लिंक शेयर करते हैं। अगर हां, तो अब से इस काम में कुछ सावधानी बरतने की जरूरत होगी।  

किसी कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप पर लिंक शेयर करने के साथ ही आपका डेटा लीक हो सकता है। ऐसा उस वेबसाइट की वजह से हो सकता है, जिसका लिंक आप शेयर कर रहे हैं। 

कंपनी अपने यूजर्स को लिंक प्रिव्यू डिसेबल करने की सुविधा देती है। इस फीचर के साथ आप लिंक शेयर करने के साथ अपने आईपी एडरेस को प्रोटेक्ट कर सकते हैं। 

वॉट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट को किसी वेबसाइट का लिंक शेयर किया जाएगा तो कोई भी थर्ड पार्टी वेबसाइट आपका आईपी एडरेस ट्रैक नहीं कर पाएगी। चैट में शेयर किए गए लिंक का प्रिव्यू जनरेट ही नहीं होगा। जिससे आपकी जानकारियों को चुराया ही नहीं जा सकेगा। 

सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।

अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अब Settings पर क्लिक करना होगा।

अब Privacy पर क्लिक करना होगा।

अब स्क्रॉल डाउन कर Advanced पर क्लिक करना होगा। अब Disable Link Preview के आगे बने टॉगल को ऑन करना होगा।