टीचर धनश्री को दिल दे बैठे चहल, यूं परवान चढ़ी मोहब्बत, फिर झटपट शाद, अब...

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है।

दोनों के तलाक पर फैसला 20 मार्च मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट में आया। वकिल ने कहा, तलाक हो गया है, शादी टूट गई है।

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी।

चहल और धनश्री दोनों की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान वर्चुअली तरीके से हुई थी। जहां चहल डांस सीखने के लिए क्लास में पहुंचे थे।

एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन डांस क्लास में दाखिला लिया था।

चहल ने इसी इंटरव्यू में बताया कि शुरुआती दो महीनों के दौरान उनकी धनश्री से केवल डांस को लेकर ही बात होती थी।

चहल ने इस बातचीत के दौरान बताया कि धनश्री सेल्फमेड थी, इसलिए वो उनको पसंद आई।

इसके बाद उन्होंने धनश्री को पसंद करने की बात अपने घरवालों को भी बता दी।

फिर चहल ने एक दिन धनश्री से सीधे बोल दिया। मैं आपको डेट नहीं करना चाहता हूं, बल्कि शादी करना चाहता हूं।

धनश्री ने बताया कि वह क्रिकेट को तो पसंद करती थीं, लेकिन तब चहल के बारे में उनको उतनी जानकारी नहीं थी। क्योंकि जब चहल का डेब्यू हुआ तो उन्होंने क्रिकेट देखना कम कर दिया था।

धनश्री ने कहा कि शुरुआत में चहल ने एक दिन उनसे बातचीत के दौरान कहा था। क्या मुझे आपका एक सैटरडे मिलेगा।

चहल के सामने धनश्री ने इस इंटरव्यू में कहा कि चहल ने उनको शुरआत में कई बार फूलों वाले गुलदस्ते दिए।

ढ़ाई महीने के प्यार के बाद ही चहल और धनश्री ने सगाई कर ली और फिर 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए।

दोनों की शादी दिल्ली में हुई थी। चहल की शादी के समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे, ऐसे में वे लोग शरीक नहीं हो पाए थे। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।