हमारे देश में अब सर्दी का मौसम शुरु हो गया है।
सर्दी के दिनों में पशुओं को भी ठंड लग सकती है।
ठंड के दिनों में दुधारु पशुओं का दूध भी कम होने लगता है।
पशुओं का दूध कम ना हो इसके लिए 3 विशेष बातों का ध्यान रखना है।
पशुओं को ठंड से बचाना सबसे पहला और सबसे जरुरी काम है।
शेड की मरम्मत करें, फर्श पर पुआल बिछाएं और 100 वाट पीला बल्ब लगाएं
पशुओं को संतुलित खान-पान दें, महीने में 2-4 बार-बार सरसों का तेल जरुर पिलाएँ
रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए
पशु चिकित्सकों से जांच और टीकाकरण करते रहें।