जहरीले सांप के काटने पर तुंरत करें ये काम, बरसात के मौसम में काम आएंगे ये टिप्स

Brooklyn

बरसात का मौसम चल रहा है और इस समय सांप-बिच्छू और कई जहरीले कीड़ों का खौफ बढ़ जाता है।

Brooklyn

हर समय बिल में घुसे रहने वाले ये विषैले जानवर बरसात के मौसम में बिलों से बाहर निकलकर घूमने लगते हैं। विशेषतौर पर गांवों में तो आए दिन सांप देखने को मिल जाते हैं।

Brooklyn

यदि किसी को सांप काटता है, तो काटने वाली जगह पर तेज दर्द के साथ सूजन आ जाती है। शरीर में अकड़न और कंपकंपी होने लगती है और उल्टी आने लगती है।

Brooklyn

शरीर की त्वचा का रंग भी बदलने लगता है और पलके झपकने लगते हैं। इसके साथ ही बीपी लो होने लगता है और शरीर में तेज पसीने के साथ बेहोशी आने लगती है।

Brooklyn

इस तरह के लक्षण दिखते ही तुरंत समझ जाना चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

Brooklyn

यदि किसी को सांप काट ले तो उस व्यक्ति के शरीर में जहर को फैलने से रोकने के लिए तुरंत उसे ढेर सारा घी पिलाएं, जिससे उसे उल्टी हो जाए।

Brooklyn

सांप काटने के तुरंत बाद उल्टी करवाने के लिए आप 10 से 15 बार हल्का गर्म पानी भी उसे पिला सकते हैं।

Brooklyn

सांप के काटने के अवसर पर कंटोला की सब्जी उपलब्ध हो, तो उसे तुरंत पीसकर घाव पर लगा दें। इससे जहर कम होता है, साथ ही इंफेक्शन भी नहीं फैलता।

Brooklyn

सांप के जहर के असर को कम करने के लिए लहुसन के पेस्ट को शहद में मिलाकर सांप काटने वाली जगह पर लगाना भी फायदेमंद रहेगा।

Brooklyn

किसी व्यक्ति को सांप काटने पर जितनी जल्दी हो हॉस्पीटल लेकर भागें। यदि घाव वाली जगह से ब्लीडिंग हो रही है तो उसे रोकने की कोशिश ना करें, खून को बहने दें।

Brooklyn

सांप काटने पर अस्पताल में एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे सांप के जहर का असर खत्म होता है।