सफर के बाद क्या आपकी बाइक से भी आती है टिक-टिक की आवाज? जान लीजिए कारण

कार की तुलना में ज्यादा माइलेज देने के कारण, ज्यादातर लोग रोजमर्रा की आवाजाही के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं।

White Bag

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि बाइक से यात्रा के बाद जब हम उसे खड़ा करते हैं, तो टिक-टिक की आवाज आती है।

White Bag

गौर करने वाली बात यह है कि टिक-टिक की यह आवाज बाइक को बंद करने के बाद भी आती रहती है।

White Bag

दरअसल, बाइक के साइलेंसर के अंदर कैटेलिटिक कन्वर्टर लगा होता है।

White Bag

बाइक चलाने पर उसका इंजन और साइलेंसर गर्म हो जाता है। जिससे उसके अंदर लगा कैटेलिटिक कन्वर्टर भी गर्म हो जाता है।

White Bag

गर्म होने पर यह ज्यादा फैल जाता है। वहीं जब हम बाइक को बंद करते हैं, तो वह ठंडा होकर सिकुड़ते लगता है।

White Bag

इसी वजह से बाइक बंद करने के बाद उसमें से टिक-टिक की आवाज आती है।

White Bag