हो जाईए तैयार, तहलका मचाने आ रही हैं ये 5 दमदार कारें। एक देगी 32 कि.मी का माइलेज

इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए अब तक ये वर्ष ज्यादा बेहत्तर रहा है। ज्यादात्तर वाहन निर्माता कंपनियों ने जहां सेल्स में ग्रोथ दर्ज की है। वहीं नए मॉडलों से बाजार गुलजार हुआ है।

आने वाला समय भी कार प्रेमियों के लिए ज्यादा बेहत्तर होगा। आज हम आपको ऐसी ही 5 कारों के बारे में बताएंगे, जो जल्द बाजार में दस्तक देने वाली हैं। देखें सूची-

मारूति सुजुकी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को जल्दी ही बाजार में उतारा जाएगा। इसकी आधिकारिक बिक्री 2025 से आरंभ होने की उम्मीद है। सिंगल चार्ज में ये कार 500 किमी की रेंज देगी।

हुंडई भी अपने मशहूर मॉडल क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ये कंपनी की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी।

स्कोडा भी अपनी नई Kylaq के साथ सब-फोर मीटर सेग्मेंट में एंट्री करने जा रहा है। इसे आगामी 6 नवंबर को पेश किया जाएगा। बाजार में इसका मुकाबला नेक्सन और ब्रेजा से है।

मारुति डिजायर का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ये मशहूर सेडान कार सनरुफ के साथ आएगी। इसका सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 32 किमी/किग्रा का माइलेज देगा।

होंडा अमेज के थर्ड जेनरेशन मॉडल को भी जल्द ही पेश किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट सेडान को लंबे समय से कोई अपडेट नहीं मिलता है। इस कार में भी बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।