हरियाणा के इस जिले में बनेगा बागवानी विश्वविद्यालय सेंटर, 65 एकड़ में होगा तैयार

Medium Brush Stroke

हरियाणा के झज्जर में बागवानी क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए 65 एकड़ वर्ग मीटर में बागवानी विश्वविद्यालय का सेंटर बनाया जाएगा। 

Medium Brush Stroke

रोहतक के जाट कॉलेज में चौधरी छोटूराम जन्मोत्सव समारोह में आए सीएम नायब सैनी ने कई सौगात दीं।  

Medium Brush Stroke

सीएम ने कहा कि महारानी किशोरी कॉलेज में छात्रावास बनाने के लिए सरकार की तरफ से 10 करोड़ रुपए की ग्रांट दी जाएगी।  

Medium Brush Stroke

जबकि 3 करोड़ रुपए संस्था देगी। जिससे छात्राओं के लिए छात्रावास बनकर तैयार होगा।  

Medium Brush Stroke

वहीं पट्टाधारक किसानों को उस जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। अब पट्टे की जमीन उन्हीं किसानों के नाम की जाएगी।  

Medium Brush Stroke

काफी जगहों पर लोगों ने सरकारी भूमि पर मकान बना लिए हैं। ऐसे लोगों के 500 वर्ग गज तक के मकान का मालिकाना हक उन्हीं किसानों का रहेगा। जिससे उन्हें कभी मकान छीनने का डर नहीं रहेगा।