IITian बाबा अभय सिंह को JEE में मिली थी कितनी रैंक ?

Medium Brush Stroke

महाकुंभ 2025 में आईआईटीएन बाबा की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने आध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए अपने इंजीनियरिंग करियर को अलविदा कह दिया।

Medium Brush Stroke

आईआईटीएन बाबा का असली नाम अभय सिंह है जो हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखते हैं। उनकी स्कूलिंग झज्जर से ही हुई है।

Medium Brush Stroke

12वीं आईआईटी जेईई के बारे में मालूम चलने के बाद उन्होंने एक साल का ड्रॉप लेकर दिल्ली में इसकी कोचिंग की।

Medium Brush Stroke

पढ़ाई में बढ़िया होने की वजह से उनका जेईई में सिलेक्शन भी हो गया। उन्हें जेईई में 731वीं रैंक हासिल हुई।

Medium Brush Stroke

इस रैंक पर उन्हें आईआईटी बॉम्बे अलॉट हुआ और उन्होंने बीटेक के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया।

Medium Brush Stroke

शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी डिजाइनिंग में भी थी इसलिए उन्होंने मास्टर इन डिजाइनिंग भी की और फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया।

Medium Brush Stroke

उन्होंने वोग और जीक्यू जैसे फैशन मैग्जीन के लिए भी काम किया है। बाद में डिप्रेशन का शिकार होने के बाद उन्होंने आध्यात्म में शांति की तलाश की।

Medium Brush Stroke

आईआईटीएन बाबा ने कई एड फिल्मों को भी उन्होंने डायरेक्ट किया। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को फिजिक्स भी पढ़ाया है।