2 लाख की Down Payment में कितने की पड़ेगी Maruti Brezza, इतनी देनी होगी हर महीने EMI

बेस मॉडल 

अगर आप Compact SUV Maruti Suzuki Brezza के बेस मॉडल Lxi (Petrol) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। 

डाउन पेमेंट 

साथ ही आपको बता रहे हैं कि Maruti Brezza को खरीदने के लिए दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट देने पर आपको इसके लिए कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी EMI यानी किस्त देनी पड़ेगी। 

Brezza Lxi Price

Maruti Brezza के बेस वेरिएंट के रूप में Lxi को ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8,69,000 रुपये (8.69 लाख रुपये) है। वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत (61,660 रुपये RTO, 27,682 रुपये इंश्योरेंस और बाकी सभी चीजें मिलाकर) 9,65,454 रुपये (9.65 लाख रुपये) तक पहुंच जाती है। 

कितनी EMI

अगर आप Maruti Brezza को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इसके लिए आप दो लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं। इतना डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से 7,65,454 रुपये (7.65 लाख रुपये) का लोन लेना पड़ेगा। 

7 साल के लिए  

अगर आपको यह लोन नौ प्रतिशत के इंट्रेस्ट रेट पर 7 साल के लिए मिलता है, तो आपको इसके लिए हर महीने 12,315 रुपये किस्त यानी EMI के रूप में देना पड़ेगा। 

कितनी महंगी पड़ेगी कार

Maruti Brezza को खरीदने के लिए अगर आपको यह लोन नौ फीसद की दर पर साल साल के लिए मिलता है, तो आपको इस लोन पर 2,69,044 रुपये (2.69 लाख रुपये) इंट्रेस्ट रेट के रूप में देना पड़ेगा।  

बेस वेरिएंट 

जिसके बाद आपको Maruti Brezza का बेस वेरिएंट Lxi (Petrol) कुल (2.69 लाख रुपये इंट्रेस्ट रेट और 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट मिलाकर) 12,34,498 रुपये (12.34 लाख रुपये) की कार पड़ेगी। 

कीमत- 

8.69 लाख से लेकर 14.14 लाख रुपये तक। 

इंजन-  

इसमें  1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे  5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

माइलेज- 

यहा 18 kmpl से लेकर 20 kmpl तक का माइलेज देती है। 

फीचर्स- 

इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 4 स्पीकर, एंबिएंट लाइटिंग लाइटिंग, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

सेफ्टी फीचर्स-  

इसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी और हिल-होल्ड, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।