17 की उम्र में ही बाल हो गए हैं सफेद, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, जड़ से हो जाएंगे काले एक-एक बाल

Medium Brush Stroke

आजकल खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते काफी लोगों के बाल असमय सफेद होने लगते हैं।

Medium Brush Stroke

कुछ लोगों के बाल तो 17 साल की उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। ऐसे में सफेद बाल छिपाने के लिए वो हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं।

Medium Brush Stroke

हेयर डाई लगाने की वजह से बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं और बालों की नैचुरल शाइन भी खत्म हो जाती है।

Medium Brush Stroke

इसलिए हम आपको एक ऐसे पेस्ट के बारे में बताएंगे, जो बालों को नैचुरली काला करने में मदद करेगा और बाल डैमेज भी नहीं होंगे।

Medium Brush Stroke

इसे पेस्ट को तैयार करने के लिए नारियल तेल में आंवला पाउडर डालकर पकाएं, जब तक वो काला न हो जाएं उसे पकाते रहें।

Medium Brush Stroke

अब इस पेस्ट को ठंडा होने के बाद रात में सोने से पहले लगाएं और अगले दिन शैंपू से धो लें। ये पेस्ट बालों को काला बनाकर उसमें शाइन ऐड करता है।

Medium Brush Stroke

हफ्ते में 2 बार ये पेस्ट महीनेभर तक लगाते हैं तो सफेद बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकेंगे।

Medium Brush Stroke

नोटः- यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखि गई है। News Kunj  इसकी पुष्टि नहीं करता है। आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें।