बच्चों को जन्म से ही दिल की बीमारी होती है। जिनकी जान बचनी मुश्किल होती है। ऐसे बच्चों के लिए हरियाणा का एक अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। इस अस्पताल में बीमार बच्चों की दवा, इलाज, जांच सहित सर्जरी मुफ्त में कराई जाती है।
इलाज के दौरान बच्चे के साथ ही उसके माता पिता के ठहरने का भी इंतजाम किया जाता है.इस अस्पताल में हर चीज नि:शुल्क है. यहां किसी भी चीज के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं.
दरअसल हम बार कर रहे हैं हरियाणा के पलवल स्थित बघोला में बने श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल की. बघोला में बने श्री सत्य सांई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर सेंटर गरीबों का फ्री इलाज कर रहा है.
संजीवनी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सी श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया, "भारत में इस तरह के दो और अस्पताल है. ये अस्पताल जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रहा है.
इनमें से एक रायपुर और दूसरा महाराष्ट्र के नवी मुंबई में है. श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल पलवल में दिल के रोगों से संबंधित सभी आधुनिक और बेहतरीन किस्म की मशीन और उपकरण मौजूद हैं.
यहां बिहार से अपनी बेटी का इलाज कराने आई मालिया ने कहा, "हम बिहार से आए हैं. मेरी बेटी के दिल में छेद था. इसके इलाज के लिए यहां आए हैं. यहां बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.
वहीं, हरियाणा में ही रहने वाले एक मरीज मो.युनूस का भी यहीं इलाज चल रहा है. युनूस ने कहा कि हार्ट की बीमारी के बारे में पता चला. उसके बाद यहां आकर अपना इलाज शुरू किया हूं. यहां पर फ्री में इलाज किया जा रहा है.