हरियाणा के इस अस्पताल में दिल के मरीजों का मुफ्त में होता इलाज, पेशेंट का रखा जाता खास ध्यान

Medium Brush Stroke

बच्चों को जन्म से ही दिल की बीमारी होती है। जिनकी जान बचनी मुश्किल होती है। ऐसे बच्चों के लिए हरियाणा का एक अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। इस अस्पताल में बीमार बच्चों की दवा, इलाज, जांच सहित सर्जरी मुफ्त में कराई जाती है।

Medium Brush Stroke

इलाज के दौरान बच्चे के साथ ही उसके माता पिता के ठहरने का भी इंतजाम किया जाता है.इस अस्पताल में हर चीज नि:शुल्क है. यहां किसी भी चीज के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं. 

Medium Brush Stroke

दरअसल हम बार कर रहे हैं हरियाणा के पलवल स्थित बघोला में बने श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल की. बघोला में बने श्री सत्य सांई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर सेंटर गरीबों का फ्री इलाज कर रहा है. 

Medium Brush Stroke

संजीवनी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सी श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया, "भारत में इस तरह के दो और अस्पताल है. ये अस्पताल जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रहा है.  

Medium Brush Stroke

इनमें से एक रायपुर और दूसरा महाराष्ट्र के नवी मुंबई में है. श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल पलवल में दिल के रोगों से संबंधित सभी आधुनिक और बेहतरीन किस्म की मशीन और उपकरण मौजूद हैं. 

Medium Brush Stroke

यहां बिहार से अपनी बेटी का इलाज कराने आई मालिया ने कहा, "हम बिहार से आए हैं. मेरी बेटी के दिल में छेद था. इसके इलाज के लिए यहां आए हैं. यहां बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. 

Medium Brush Stroke

वहीं, हरियाणा में ही रहने वाले एक मरीज मो.युनूस का भी यहीं इलाज चल रहा है. युनूस ने कहा कि हार्ट की बीमारी के बारे में पता चला. उसके बाद यहां आकर अपना इलाज शुरू किया हूं. यहां पर फ्री में इलाज किया जा रहा है.