भारतीय खरीद रहे सस्ते iPhone, जानें कौन हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन?

केंद्र सरकार की ओर से इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 को रिलीज कर दिया गया है, जिसके मुताबिक दुनिया में बिकने वाले कुल iPhone में से मेड इन इंडिया आईफोन की हिस्सेदारी 14 फीसद है। 

Chair

साल 2024 की आखिरी यानी मार्च तिमाही पर पड़ी, जिसके मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा जिन स्मार्टफोन की डिमांड रही है, वो iPhone 15 और iPhone 14 हैं।  

Chair

भारत में कुल बिकने वाले iPhone में आधे से ज्यादा हिस्सेदारी इन्हीं दो स्मार्टफोन की रही है। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस दौरान आईफोन शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले करीब 19 से 20 फीसदी रहा है। 

Chair

साल 2024 की पहली तिमाही में भारत ऐपल का चौथा सबसे बड़ा मार्केट रहा है। इस दौरान शिपमेंट में करीब 24 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। 

Chair

ग्लोबली ऐपल को आईफोन सेल में नुकसान उठाना पड़ा है। मार्च तिमाही में ग्लोबली ऐपल को 90.7 बीलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला है, जो पिछले साल के 94.8 बिलियन डॉलर से कम है।  

Chair

वही आईफोन का रेवेन्यू 51.33 बिलियन डॉलर से घटकर 45.9 बिलियन डॉलर हो गया है। इस नुकसान की वजह चीन में आईफोन सेल में गिरावट को माना जा रहा है। 

Chair